हिमाचल में गाय चोरी का प्रयास, दो बेटों सहित मां काबू…मौके पर हंगामा।
ऊना – अमित शर्मा
रक्कड़ कॉलोनी में गाय चोरी की एक अनोखी घटना सामने आई है। स्थानीय निवासी केसर सिंह और लखबीर सिंह, जो रोजाना अपनी गायों को चराने के लिए गांव की चरागाह में लेकर आते थे, शनिवार शाम भी अपनी गायों के साथ वहीं पहुंचे थे।
केसर सिंह को अपने निजी काम के चलते थोड़ी देर के लिए बाहर जाना पड़ा और उसने लखबीर सिंह को गायों का ख्याल रखने के लिए कहा।
इस बीच लखबीर सिंह ने देखा कि कुछ लोग, जिनमें एक महिला भी शामिल थी, गायों को गाड़ी में लोड करके भागने की कोशिश कर रहे थे। स्थानीय लोगों की मदद से उन लोगों को रोका गया, जिसके बाद मौके पर भारी संख्या में लोग इकट्ठा हो गए और हंगामा होने लगा।
शिकायतकर्ता केसर सिंह और अन्य लोगों ने बताया कि पहले भी इस क्षेत्र में मवेशियों की चोरी की घटनाएं हो चुकी हैं। पकड़े गए लोगों में महिला ने अपनी पहचान समूर खुर्द निवासी सुलिन्द्रा देवी के रूप में बताई, जबकि उसके साथ मौजूद दो युवक विक्रमजीत सिंह और सुनील कुमार उसके बेटे हैं।
आरोपियों ने गायों को ले जाने के लिए पास के ही गांव बरनोह के रहने वाले बलराम सिंह नामक चालक की गाड़ी बुला रखी थी, और दो गायों को अपनी गाड़ी में लोड कर लिया था।
स्थानीय लोगों का कहना है कि ये लोग पहले भी इस क्षेत्र में गाय चोरी करने के लिए गाड़ी लेकर घूमते देखे गए हैं। मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने तुरंत कार्रवाई की और तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया।
पुलिस मामले की जांच कर रही है और इससे जुड़े अन्य पहलुओं की भी पड़ताल की जा रही है।