हिमाचल: बिछड़ गई HRTC में तैनात पिता-पुत्र की जोड़ी, 27 साल के बेटे का निधन।
सिरमौर – नरेश कुमार राधे
हिमाचल प्रदेश के नाहन एचआरटीसी डिपो में तैनात पिता-बेटे की एक शानदार जोड़ी अब हमेशा के लिए बिछड़ चुकी है। नाहन यूनिट में परिचालक के पद पर कार्यरत 27 वर्षीय प्रमोद सिंह का बीमारी के चलते निधन हो गया।
डांडा-अंबोया के रहने वाले प्रमोद का इलाज पीजीआई चंडीगढ़ में चल रहा था, लेकिन बुधवार सुबह वह जिंदगी की जंग हार गए और अस्पताल में आखिरी सांस ली।
प्रमोद के पिता भगत सिंह भी नाहन डिपो में चालक के पद पर हैं। उनके लिए यह एक ऐसा सदमा है, जिसे शब्दों में बयां करना मुश्किल है।
पिता-बेटे की यह जोड़ी कई बार एक ही बस में एक ही रूट पर ड्यूटी करने जाती थी। जब भी दोनों को साथ देखा जाता, लोगों के चेहरे पर मुस्कान खिल जाती थी।
प्रमोद अपने शांत, विनम्र और ईमानदार स्वभाव के कारण सभी के दिलों में खास जगह बनाए हुए थे। निगम ने कर्मचारी प्रमोद के निधन की खबर से स्तब्ध हैं।
जवान बेटे को खो देने का गम पिता भगत सिंह के लिए किसी सदमे से कम नहीं है। प्रमोद का चेहरा, उसकी मुस्कुराहट उसका हर किसी को अपनापन देने वाला स्वभाव अब सिर्फ यादों में रह जाएगा।
नाहन डिपो के हर कर्मचारी ने इस अपूर्णीय क्षति पर गहरा शोक व्यक्त किया है। बेटे के बिना पिता के लिए जीवन का यह सफर कितना कठिन होगा, यह सोचकर ही सबकी आंखें नम हो जाती हैं।