हिमाचल प्रदेश सरकार ने 22 डाॅक्टरों के किए तबादले, 9 डाॅक्टरों को खाली पदों पर दी पोस्टिंग

--Advertisement--

शिमला – नितिश पठानियां

राज्य सरकार ने 22 डाॅक्टरों को ट्रांसफर किया है, जबकि 9 ट्रांसफर किए गए डाॅक्टरों को नई जगह पर तैनाती दी गई है। इस संबंध में स्वास्थ्य सचिव एम. सुधा देवी की ओर से आदेश जारी कर दिए गए हैं। जिन 9 डाॅक्टरों के पहले तबादले हुए थे, उन्हें अब खाली जगहों पर पोस्टिंग दी गई है।

  • इनमें एमओ डाॅ. उदित चौधरी को पीएचसी मौरथू चम्बा,
  • डाॅ. अक्षित शर्मा को सीएच कोटली मंडी,
  • डाॅ. शिप्रा ठाकुर को पीएचसी नागन कांगड़ा,
  • डाॅ. कुमार सौरभ को पीएचसी चामुंडा कांगड़ा,
  • डाॅ. अंकुश कुमार कौंडल को सीएचसी धुसाड़ा ऊना,
  • डाॅ. सुषमा कुमारी को पीएचसी निगुलसरी किन्नौर,
  • डाॅ. गरिमा को सीएचसी रक्कड़ कांगड़ा,
  • डाॅ. देवेंद्रन पटियाल को सीएचसी हरिपुर कांगड़ा
  • और डाॅ. अर्शी कंवल को मेडिकल काॅलेज हमीरपुर के एआरटी केंद्र में मेडिकल ऑफिसर के पद पर लगाया है।

इन 22 डाॅक्टरों को यहां दी गई है तैनाती

  • जिन 22 डाॅक्टरों को अन्यत्र जगह पर तब्दील किया गया है। इनमें डाॅ. कुलकृति ठाकुर को नेरचौक से सीएमओ पीएचसी धरांडा मंडी,
  • डाॅ. हीरा लाल बोध को आरएच कुल्लू से पीएचसी जाओं कुल्लू,
  • डाॅ. विकास नैय्यर को टांडा मैडीकल कालेज से सीएमओ पीएचसी गुशैणी कुल्लू,
  • डाॅ. अंशु मौदगिल को टांडा से सीएमओ पीएचसी शोवाड़ कुल्लू,
  • डाॅ. बरीज चौधरी को टांडा से सीएमओ पीएचसी डोला खरियाना कांगड़ा,
  • डाॅ. दिव्यम कौशल को टांडा से पीएचसी धरवास चम्बा,
  • डाॅ. आंचल शर्मा को आर.एच. सोलन से पीएचसी चंडी सोलन,
  • डाॅ. राम सिंह को पीएचसी गौंदला से पीएचसी उरटू कुल्लू,
  • डाॅ. सुप्रिया कौशल को हमीरपुर मैडीकल कालेज से सीएमओ पीएचसी सैंज शिमला,
  • डाॅ. सांभवी ठाकुर को सीएच उदयपुर से पीएचसी बासाधार शिमला,
  • डाॅ. डोलमा युमत्सो को सीएच काजा से पीएचसी बिजमल शिमला,
  • डाॅ. तेंजिन एंगमो को सीएच काजा से पीएचसी रेवलपुल शिमला,
  • डाॅ. सुप्रिया प्रसाद कौशल को टांडा से पीएचसी सुसनाल बिलासपुर,
  • डाॅ. आकांक्षा चंद को टांडा से पीएचसी लेहरी सरेल बिलासपुर,
  • डाॅ. शिवानी को टांडा से पीएचसी बड्डू साहनी बिलासपुर,
  • डाॅ. विजय कालिया को टांडा से सीएमओ पीएचसी प्रूथी चम्बा,
  • डाॅ. वैंकट नेगी सीएचसी सांगला से पीएचसी निगुलसरी किन्नौर,
  • डाॅ. दुष्यंत ठाकुर को जोनल अस्पताल मंडी से पीएचसी फुरा लाहौल-स्पीति,
  • डाॅ. नितेश कुमार का हमीरपुर मेडिकल काॅलेज से सीएमओ पीएचसी क्यारा,
  • डाॅ. मोहित डोरा को सीएचसी गलोड़ से पीएचसी पंदोआ शिमला,
  • डाॅ. रीमा घई को रीजनल अस्पताल कुल्लू से पीएचसी सलोट मंडी
  • और डाॅ. अर्चिता सेन को पीएचसी खोलीघाट से रीजनल अस्पताल सोलन को तब्दील किया है।
  • इसके अलावा मेडिकल ऑफिसर एनैस्थीसिया डाॅ. ईवा शर्मा को सिविल अस्पताल अर्की से सिविल अस्पताल भरमौर में खाली पड़े पद पर जनहित में स्थानांतरित किया है।
--Advertisement--
--Advertisement--

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Share post:

Subscribe

--Advertisement--

Popular

More like this
Related

मुख्यमंत्री ने केंद्रीय उड्डयन मंत्री को लिखा पत्र, कांगड़ा एयरपोर्ट के विस्तार को लेकर की यह मांग

  शिमला - नितिश पठानियां मुख्यमंत्री सुखविंद्र सिंह सुक्खू ने केन्द्रीय...