हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय शिमला से पीएचडी करने के इच्छुक अभ्यर्थियों के लिए खुशी की खबर है। विश्वविद्यालय प्रशासन ने पीएचडी की 181 सीटें भरने का फैसला लिया है। इसके लिए लिखित में आदेश जारी कर दिए हैं।
शिमला, जसपाल ठाकुर
हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय शिमला से पीएचडी करने के इच्छुक अभ्यर्थियों के लिए खुशी की खबर है। विश्वविद्यालय प्रशासन ने पीएचडी की 181 सीटें भरने का फैसला लिया है। इसके लिए लिखित में आदेश जारी कर दिए हैं।
विश्वविद्यालय के 24 विभागों में ये सीटें भरी जानी हैं। इसके लिए आनलाइन आवेदन की प्रक्रिया शुरू हो गई है। यह सीटें बिना प्रवेश परीक्षा के सीधे भरी जाएंगी। प्रशासन ने सोमवार को लिखित में सीटें तय कर दी हैं। इसको लेकर अधिसूचना जारी की गई।
अधिसूचना के मुताबिक, आवेदन की अंतिम तिथि नौ अगस्त तय की गई है। रसायन विज्ञान विभाग में 17, गणित में सात, भौतिक विज्ञान विभाग में 13, बायोसाइंस बाटनी विभाग में 16, बायोसाइंस जियोलाजी में 13, बायोटेक्नोलाजी में सात, कंप्यूटर साइंस में पांच, अंग्रेजी में 12, इतिहास में छह, ङ्क्षहदी में 11, संस्कृत में दो, वाणिज्य में आठ, अर्थशास्त्र में आठ, परफार्मिंग आट्स संगीत में दो, विजुअल आट््र्स में एक, पत्रकारिता में सात, भूगोल में दो, समाज शास्त्र में दो, विधि में 24, मनोविज्ञान में पांच, एमटीए में एक, एचपीयूबीएस में पांच, दीन दयाल उपाध्याय पीठ में चार और राजनीतिक विज्ञान विभाग में पीएचडी की तीन सीटें भरी जाएंगी।