शिमला – नितिश पठानियां
हिमाचल प्रदेश में तीन नए शहर बसाए जाएंगे। प्रदेश में तीन शहर बनाने की कवायद शुरू कर दी है। मंगलवार को शहरी विकास विभाग की ओर से अधिसूचना जारी कर दी गई है। प्रदेश के सुन्नी, बैजनाथ व पपरोला को नगर पंचायत से अब नगर परिषद बनाने के लिए आपत्तियां और सुझाव मांगे गए हैं।
इसके अलावा सिरमौर की शिलाई पंचायत को नगर पंचायत बनाने के लिए आपत्तियां और सुझाव मांगे गए हैं। प्रदेश में तीन शहर बसाने के लिए दो सप्ताह में आपत्तियां और सुझाव मांगे गए हैं। प्रदेश में जनगणना के कारण 31 दिसंबर को प्रदेश की पंचायतों की सीमाए सील कर दी जाएंगी।
शहरी विकास विभाग द्वारा जारी की अधिसूचना के अनुसार प्रदेश की नगर पंचायत सुन्नी और नगर पंचायत बैजनाथ पपरोला को नगर परिषद बनाया जाएगा। नगर पंचायत सुन्नी को नगर परिषद को बनाने के लिए आपत्तियां और सुझाव उपायुक्त शिमला और नगर पंचायत बैजनाथ पपरोला को नगर परिषद बनाने बनाने के लिए आपत्तियां और सुझाव उपायुक्त कार्यालय में कांगड़ा के पास दो सप्ताह के भीतर जमा करवा सकते हैं।
गौर हो कि इससे पहले भी प्रदेश की कई नगर पंचायतों को नगर परिषद बनाने के लिए शहरी विकास विभाग की ओर से अधिसूचना जारी करके आपत्तियां और सुझाव मांगे हैं। इसके बाद अब तीन सुन्नी, बैजनाथ पपरोला को नगर परिषद बनाने और शिलाई पंचायत को नगर पंचायत बनाने के लिए शहरी विकास विभाग द्वारा अधिसूचना जारी करके आपत्तियां और सुझाव मांगे गए हैं।