पुलिस ने एक सप्ताह बाद एफआईआर दर्ज की, 70 वर्षीय महिला और बेटे पर हमला हुआ, कूर्म दत्त को गंभीर चोटें आईं।
कुल्लू – अजय सूर्या
हिमाचल प्रदेश के कुल्लू जिले के बंजार उपमंडल की ग्राम पंचायत चकुरठा में 70 वर्षीय महिला और उसके बेटे के साथ मारपीट का मामला सामने आया है। पंचायत के पूर्व उप प्रधान और उसके जीजा ने पढ़ारणी गांव के युवक कूर्म दत्त पुत्र भीमसेन के साथ मारपीट की और उसे मरा हुआ समझकर सड़क के नीचे फेंक दिया।
इस घटना में कूर्म दत्त उर्फ केडी पालसरा को आंख, कान, सिर और टांगों में गंभीर चोटें आई हैं। गंभीर हालत में युवक को कुल्लू अस्पताल में भर्ती किया गया है। घायल केडी पालसरा ने बताया कि एक सप्ताह पहले पूर्व उपप्रधान बलवीर ठाकुर ने मेरी मां को डंडों से मारा था, जिन्हें कुल्लू अस्पताल में भर्ती किया गया था।
16 अप्रैल को मां को अस्पताल से छुट्टी मिल गई और मैंने उन्हें अगली गाड़ी में घर भेज दिया। मैं बाजार से सामान लेकर थोड़ी देर बाद दूसरी गाड़ी में घर जा रहा था कि भुइंकापुल-कोटला मार्ग कटहुड़ी गाड़ के पास बलवीर का साला आया और मुझे गाड़ी से खींचकर बाहर निकाला। फिर दोनों ने मुझे बुरी तरह पीटा और सड़क के नीचे फेंककर भाग गए।
पुलिस में दर्ज बयान में केडी पालसरा ने बताया कि वह पढ़ारणी गांव, डाकघर चकुरठा, तहसील बंजार, जिला कुल्लू का रहने वाला है। जब वह घर जा रहा था, तो कटौहुड़ी नाला सड़क पर बलवीर पुत्र बुद्धि सिंह और राजेंद्र निवासी डोघर ने गाड़ी रोककर उसे बाहर निकाला और बिना वजह मारपीट शुरू कर दी। इससे उसे सिर, आंख, मुंह और टांगों में चोटें आई हैं। गाड़ी में मौजूद चालक डिम्पल ने उसे इनकी मारपीट से छुड़ाया। इन दोनों ने उसे जान से मारने की धमकी भी दी।
थाना प्रभारी के बोल
थाना प्रभारी ने बताया कि पुलिस ने कूर्म दत्त पुत्र भीमसेन निवासी गांव पढ़ारणी की शिकायत पर एफआईआर दर्ज कर ली है। मामला धारा 126 (2), 115(2), 351(2), 3(5) बीएनएस के तहत अभियोग संख्या 29/25 के तहत दर्ज किया गया है। पीड़ित कूर्म दत्त का चिकित्सकीय निरीक्षण भी किया गया है। थाना प्रभारी ने बताया कि अभियोग की आवश्यक प्रतियां तैयार करके न्यायालय और उच्चाधिकारियों को भेजी जा रही हैं। पीड़ित ने आरोप लगाए कि पुलिस ने मामला दर्ज करने में एक सप्ताह का वक्त लगा दिया।