भलाड- शिबू ठाकुर
ज़िला काँगड़ा ज्वाली के गांव लुडियाड से सम्बंध रखने वाले हिमाचल प्रदेश के युवा गायक गौरव शहज़ादा का पहाड़ी मैशप गाना ” सुमित्रो रिलोडेड ” यू ट्यूब पर हुआ रिलीज़ । हिल्ली वुड स्टूडियो के बैनर तले बने इस गाने में हिमाचल प्रदेश के सुप्रसिद्ध गायक स्वर्गीय शेर सिंह जरियाल के गाये हुए कुछ गानों को एक लड़ी में पिरोया गया है। इस गाने को आवाज़ दी है गौरव शहज़ादा ने और अवनी म्यूजिक ने अपनी धुनों से इसे सजाया है ।
गौरव शहज़ादा एक उभरते हुए हिमाचली गायक हैं इस से पहले भी उनके गाने ” इक बूटा सबना लाना” और पानी रहमत रब दी काफी चर्चित रहे । रिलीज़ होते ही गाने ने धूम मचा दी है । गौरव शहज़ादा ने इस गाने को बनाने और रिलीज़ करवाने के लिए हिल्ली वुड स्टूडियो और खास कर साहित्यकार एवम गीतकार सुरेश कौंडल जी का धन्यवाद किया जिन्होंने इस गाने को बनवाने में उनकी सहायता की ।
आशा है आप को भी यह गाना बहुत पसंद आएगा । पूरा गाना देखने और सुनने के लिए ऊपर दिए गए लिंक पर क्लिक करें।

