हिमाचल प्रदेशः बेटी ने पिता को किया फोन, बोली-पति मारने के लिए बैठा है, यहां मत आना, फिर दे दी जान; फौजी पति गिरफ्तार

--Advertisement--

महिला की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत, ससुर के आरोप पर फौजी दामाद गिरफ्तार

ऊना – अमित शर्मा

हिमाचल प्रदेश के ऊना जिले में एक महिला की संदिग्ध परिस्थितयों में मौत का मामला सामने आया है। मृतका के पिता ने अपने दामाद जोकि सेना में तैनात है और उसके परिवार पर बेटी को जहर खाने के लिए मजबूर करने का आरोप लगाया है। वहीं पुलिस ने मृतका के पिता की शिकायत पर पति और सास के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।

पुलिस स्टेशन मेहतपुर में दर्ज शिकायत के अनुसार गगरेट के रहने वाले चंचल सिंह (61) ने अपने दामाद मनजीत सिंह (34) और उसकी मां राज रानी निवासी वार्ड-नंबर 6, गांव अप्पर देहला पर उनकी बेटी पूजा देवी को प्रताड़ित करने और उसे जहर देने के लिए मजबूर करने का आरोप लगाया है।

चंचल सिंह (सेना से सेवानिवृत्त) ने बताया कि उनकी बेटी पूजा की शादी 2016 में मनजीत सिंह से हुई थी और उनकी एक 3 साल की बेटी भी है। शिकायतकर्ता के अनुसार शादी के तीन-चार साल बाद से ही मनजीत सिंह पूजा को मानसिक और शारीरिक रूप से परेशान करने लगा था।

चंचल सिंह ने बताया कि जब भी मनजीत छुट्टी पर घर आता था, पूजा उन्हें फोन करके पति द्वारा प्रताड़ित किए जाने की जानकारी देती थी। उन्होंने आरोप लगाया कि मनजीत की मां राज रानी भी पूजा को परेशान करती थी। परिवार ने पहले पंचायत और पुलिस में शिकायत दर्ज नहीं करवाई थी, क्योंकि आरोपी माफी मांग लेते थे।

चंचल सिंह ने बताया कि 5 मई को पूजा ने उन्हें फोन करके घर आने से मना किया था और कहा था कि मनजीत उन्हें मारने की फिराक में है। अगले दिन 6 मई को दोपहर करीब 12 बजे मनजीत ने फोन करके बताया कि पूजा ने जहरीला पदार्थ निगल लिया है।

इसके बाद चंचल सिंह ने अपने भांजे को बुलाकर पूजा को तुरंत अस्पताल पहुंचाने को कहा। जब वे ऊना अस्पताल पहुंचे तो पूजा बेहोश पाई गई और मनजीत शराब के नशे में वहां मौजूद था। जहां उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई। चंचल सिंह ने आरोप लगाया कि उनकी बेटी की मौत मनजीत सिंह और उसकी सास की प्रताड़ना के कारण जहरीला पदार्थ खाने से हुई है। उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि मनजीत अपनी पत्नी को कोई खर्च नहीं देता था।

पुलिस ने रोपड़ से पूजा के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम कराया और आरोपी पति मनजीत सिंह को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने इस मामले में धारा 108 और 3(5) बीएनएसएस के तहत मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है। पूजा का शव पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया गया है।

--Advertisement--
--Advertisement--

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Share post:

Subscribe

--Advertisement--

Popular

More like this
Related

रेड क्रॉस शिविर में 69 लोगों ने किया रक्तदान

मंडी, 16 अक्तूबर - हिमखबर डेस्क  ंरेड क्रॉस सोसाइटी मंडी...

आपात परिस्थितियों में सीपीआर से बचाई जा सकती है किसी की जान

भोरंज के मिनी सचिवालय में सीपीआर पर आयोजित किया...

आंगनबाड़ी सहायिकाओं के साक्षात्कार 28 से 30 अक्तूबर को रैत में होंगे आयोजित

शाहपुर, कांगडा व धर्मशाला उपमंडल की कुछ पंचायतों के...