हिमाचल पुलिस भर्ती में 1088 पदों के लिए 1.29 लाख आवेदन, 39000 लड़कियां कॉन्स्टेबल बनने की इच्छुक

--Advertisement--

शिमला – नितिश पठानियां

हिमाचल प्रदेश में पुलिस कॉन्स्टेबल भर्ती के लिए 12 नवंबर रात 11.59 बजे तक 1.29 लाख आवेदन प्राप्त हुए हैं। हिमाचल प्रदेश लोक सेवा आयोग की वेबसाइट पर ऑनलाइन आवेदन की गिनती कर ली गई है। कुल 1088 पदों के लिए पहले 31 अक्टूबर तक आवेदन मांगे गए थे लेकिन बाद में इसे बढ़ाकर 12 नवंबर कर दिया गया था।

हिमाचल प्रदेश लोक सेवा आयोग के अध्यक्ष कैप्टन रामेश्वर सिंह ठाकुर ने ईटीवी भारत को बताया कि “ऑनलाइन आवेदनों की गिनती आईपी सेक्शन की ओर से पूरी कर ली गई है। कुल 1.29 लाख आवेदन आए हैं इनमें से करीब 90 हजार आवेदन पुरुष वर्ग औऱ 39 हजार आवेदन महिला वर्ग में प्राप्त हुए हैं।

गौरतलब है कि हिमाचल प्रदेश पुलिस में कुल 1088 कॉन्स्टेबल के पद विज्ञापित किए गए थे। इनमें से 380 पद महिलाओं के लिए तय थे। अब इन 380 पदों को लिए 39000 आवेदन प्राप्त हुए हैं। वहीं 708 पदों के लिए पुरुष वर्ग में 90 हजार आवेदन प्राप्त हुए हैं।

उल्लेखनीय है कि हिमाचल पुलिस की ये नियमित भर्ती है और इसमें लेवल-3 का पे-बैंड मिलेगा यानी पे-स्केल 20200-64000 होगा। ये भर्ती नशे के खिलाफ विशेष कमांडो फोर्स के रूप में होगी। यदि किसी बेटी ने स्कूल में या कॉलेज में एनसीसी लिया होगा तो उसे चार अंक मिलेंगे। इसके अलावा हाइट के अंक भी मिलेंगे। अब इन 1.29 लाख आवेदकों का ग्राउंड और फिजिकल टेस्ट होगा।

इस बार पहली दफा सौ मीटर की दौड़ भी फिजिकल टैस्ट में शामिल है, लेकिन जो सबसे महत्वपूर्ण पहल है, वो नशे के खिलाफ जंग के रूप में है। इस बार भर्ती में शामिल होने वाले युवा बेहतर तरीके से पुलिस महकमे के जरिए प्रदेश की सेवा करें, उसके लिए उनका नशे से दूर होना जरूरी है। इसलिए इस बार पुलिस भर्ती के डोप टेस्ट भी रखा गया है।

हिमाचल प्रदेश पुलिस कांस्टेबल भर्ती की परीक्षा लोक सेवा आयोग लेगा। फिजिकल टेस्ट पुलिस विभाग के जिम्मे है। डोप टेस्ट इसलिए किया जाएगा, ताकि पता लगाया जा सके कि युवा ड्रग्स का आदी तो नहीं। इसके अलावा चरित्र प्रमाण पत्र की वेरिफिकेशन भी पुलिस करेगी।

--Advertisement--

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Share post:

Subscribe

--Advertisement--

Popular

More like this
Related

ऐतिहासिक तालाब को सुंदर झील में किया जाएगा तब्दील, अब तक लोगों ने बना रखा था कूड़ादान

फतेहपुर - अनिल शर्मा राजा का तालाब के ऐतिहासिक तालाब...