हिमाचल पुलिस भर्ती : जाली एडमिट कार्ड के साथ पहुंचा युवक, पुलिस ने पहुंचाया थाने

--Advertisement--

हिमखबर डेस्क 

हिमाचल प्रदेश के थर्ड बटालियन पंडोह में जारी पुलिस कांस्टेबल भर्ती के दौरान एक युवक जाली एडमिट कार्ड के साथ भर्ती स्थल पर पहुंच गया। शनिवार को दस्तावेज जांच के दौरान पुलिस ने युवक की चालाकी पकड़ ली और उसे तुरंत सदर थाना भेज दिया गया।

मामले में पुलिस ने जालसाजी व इलेक्ट्रॉनिक रिकॉर्ड में हेरफेर करने के आरोप में विभिन्न धाराओं के तहत केस दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है।

गौरतलब है कि 6 फरवरी से 16 फरवरी 2025 तक पंडोह में हिमाचल पुलिस कांस्टेबल भर्ती रैली आयोजित की गई। 6 से 13 फरवरी तक पुरुष वर्ग की भर्ती प्रक्रिया चली, जबकि 13 से 16 फरवरी तक महिला अभ्यर्थियों की शारीरिक दक्षता परीक्षा हो रही है।

भर्ती के दसवें दिन, जब युवक ने एडिट किया हुआ एडमिट कार्ड दिखाया, तो पुलिस अधिकारियों को संदेह हुआ। शक के आधार पर जब पुलिस ने दस्तावेजों की गहन जांच की, तो पता चला कि जिस एडमिट कार्ड के साथ युवक आया था, वह पहले ही भर्ती प्रक्रिया में इस्तेमाल हो चुका है।

पूछताछ में युवक ने स्वीकार किया कि उसने अपने दोस्त का एडमिट कार्ड लिया और उसे खुद एडिट किया। पुलिस ने आरोपी युवक के खिलाफ बीएनएस की धारा 318(4), 336(1), 336(3), 340 के तहत केस दर्ज कर लिया है।

एसपी मंडी साक्षी वर्मा के बोल 

एसपी मंडी साक्षी वर्मा ने मामले की पुष्टि की है और कहा कि आरोपी के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी। इस भर्ती रैली में जिला से 14,910 पुरुष व 6,883 महिला अभ्यर्थी भाग ले रहे हैं। भर्ती प्रक्रिया का अंतिम परिणाम 17 फरवरी 2025 को घोषित किया जाएगा।

--Advertisement--

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Share post:

Subscribe

--Advertisement--

Popular

More like this
Related

बद्दी के अकावाली में 10 झुग्गियां राख, दो बच्चियां झुलसीं

सोलन - रजनीश ठाकुर हिमाचल प्रदेश के औद्योगिक क्षेत्र बद्दी...