हिमाचल: पहले दोस्त से 5 हजार मांगे उधार, इनकार करने पर आधी रात को घोंपा चाकू, आरोपी फरार

--Advertisement--

हिमाचल: पहले दोस्त से 5 हजार मांगे उधार, इनकार करने पर आधी रात को घोंपा चाकू, आरोपी फरार।

मंडी – अजय सूर्या 

दोस्ती के नाम पर भरोसे का खून कर देने वाला मामला सामने आया है। यहां रविवार देर रात एक युवक ने अपने ही दोस्त को चाकू मारकर गंभीर रूप से घायल कर दिया और फरार हो गया। घायल का इलाज फिलहाल पीजीआई चंडीगढ़ में चल रहा है।

मामला मंडी जिले के पंडोह स्थित तीन पीपल इलाके का है, जहां सुंदरनगर निवासी 26 वर्षीय जतिन अपनी पत्नी कोमल के साथ मनाली घूमने निकला था। रास्ते में जतिन ने सुंदरनगर के ही अपने दोस्त किशोर को फोन कर मनाली साथ चलने का प्रस्ताव दिया।

हालांकि किशोर ने मना कर दिया और जतिन को पत्नी सहित कुछ देर के लिए अपने क्वार्टर में रुकने का न्योता दिया।जतिन और उसकी पत्नी जब किशोर के कमरे में पहुंचे तो किशोर ने शराब पी रखी थी और जतिन से 5 हजार रुपये की मांग करने लगा।

जतिन ने पैसे देने से इनकार किया और तीनों रात को सो गए।लेकिन रात करीब 3 बजे किशोर ने अचानक हमला कर दिया। वह चुपचाप उठा और सोते हुए जतिन की छाती में चाकू घोंप दिया। इसके बाद वह वहां से फरार हो गया।

घटना के बाद जतिन की पत्नी कोमल ने तुरंत 108 एंबुलेंस को फोन किया और जतिन को गंभीर अवस्था में मंडी के जोनल अस्पताल पहुंचाया।

वहां से हालत नाजुक होने के चलते जतिन को नेरचौक मेडिकल कॉलेज और फिर पीजीआई चंडीगढ़ रेफर किया गया।

चौकी प्रभारी अनिल कटोच के बोल 

पंडोह पुलिस चौकी प्रभारी अनिल कटोच ने घटना की पुष्टि की है। उन्होंने बताया कि आरोपी किशोर के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धारा 109, 115(2) और 118(1) के तहत हत्या के प्रयास का मामला दर्ज कर लिया गया है। आरोपी की तलाश जारी है और पुलिस का दावा है कि उसे जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

वहीं, पुलिस ने जतिन के खून के सैंपल जांच के लिए भेज दिए हैं ताकि यह भी पता लगाया जा सके कि उसने भी शराब पी थी या नहीं।

--Advertisement--
--Advertisement--

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Share post:

Subscribe

--Advertisement--

Popular

More like this
Related

रेड क्रॉस शिविर में 69 लोगों ने किया रक्तदान

मंडी, 16 अक्तूबर - हिमखबर डेस्क  ंरेड क्रॉस सोसाइटी मंडी...

आपात परिस्थितियों में सीपीआर से बचाई जा सकती है किसी की जान

भोरंज के मिनी सचिवालय में सीपीआर पर आयोजित किया...

आंगनबाड़ी सहायिकाओं के साक्षात्कार 28 से 30 अक्तूबर को रैत में होंगे आयोजित

शाहपुर, कांगडा व धर्मशाला उपमंडल की कुछ पंचायतों के...