हिमाचल: दामिनी ने खिलौने की तरह पकड़ लिया अजगर, स्नेक कैचर गर्ल के रूप में होने लगी विख्यात

--Advertisement--

हिमखबर – डेस्क

स्नातक कर रही ऊना के निकट गांव रामपुर की दामिनी स्नेक कैचर गर्ल के रूप में विख्यात होने लगी है। सांपों और अजगरों को रस्सियों की तरह पकड़ने में महारत रखने वाली रामपुर की दामिनी हर उस जगह पहुंचती है जहां से उसे सांप होने की कॉल आती है।

यूं तो पिता जितेन्द्र कुमार को बचपन से ही सांप पकड़ने की महारत है। ऐसे में दामिनी ने भी सांपों से खुद को भयमुक्त कर लिया है। वह ऐसे निडर तरीके से सांपों को पकड़ती है मानों सांप उनके आगे सरैंडर कर रहे हों।

शुक्रवार को जब गांव अबादा बराना में लोगों ने अजगर को देखा तो पूरे गांव में खौफ फैल गया। अजगर भी भारी भरकम था। ऐसे में तत्काल दामिनी को वहां बुलाया गया।

देखते ही देखते इस लड़की ने अजगर को अपने कब्जे में यूं लिया मानों यह कोई खिलौना हो। इस अजगर को बोरी में बांधकर वन विभाग की मदद से काफी दूर जंगल में छोड़ा गया।

सांपों से नहीं लगता डर

दामिनी कहती हैं कि उन्हें सांपों से कतई भय नहीं लगता है। लगातार लोग उन्हें सांप पकड़ने के लिए कॉल करते हैं। पिता जितेन्द्र कुमार शुरू से ही सांप पकड़ते हैं, ऐसे में अब उसे भी न तो सांपों से डर लगता है और न ही उन्हें पकड़ने से कोई गुरेज है। कई खतरनाक प्रजातियों के सांपों को वह पकड़ चुकी है। इन्हें पकड़कर वे सुरक्षित तरीके से जंगल छोड़ते हैं और किसी भी प्रकार की हानि उन्हें नहीं पहुंचाई जाती है।

जब कोई बुलाता है तो चले जाते हैं सांप पकड़ने

रामपुर के जितेन्द्र कहते हैं कि ऊना में कई प्रजातियों के खतरनाक सांप मौजूद हैं। अक्सर लोगों के घरों और कार्यस्थलों में ये पहुंच जाते हैं। संकट के समय जब भी कोई बुलाता है तो वे चले जाते थे। अब यह काम उनकी बेटी भी कर रही है। जब भी कोई सांप पकड़ने के लिए बुलाता है तो पकड़ने चले जाते हैं।

क्या कहते हैं वन विभाग के अधिकारी  

आरओ वन विभाग राहुल ठाकुर ने कहा कि अबादा बराना से पकड़ा गया अजगर डिप्टी रेंजर राजेश कुमार व फोरैस्ट गार्ड पिंकी रानी की अगुवाई में काफी दूर वन क्षेत्र में छोड़ दिया गया है। जब भी कहीं से सांप या अजगर के घुसने की सूचना मिलती है तो दामिनी और जितेन्द्र मदद करते हैं।

--Advertisement--
--Advertisement--

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Share post:

Subscribe

--Advertisement--

Popular

More like this
Related

कल दिल थाम के बैठने वाली शाम, सुपर संडे को महासंग्राम

हिमखबर डेस्क  भारत-पाकिस्तान मैच में कुछ खास होता है। दिन...

ऑनलाइन कक्षा में चली अश्लील वीडियो, छात्रा की शिकायत पर पुलिस जांच शुरू

हिमखबर डेस्क  हमीरपुर जनपद के एक सरकारी स्कूल में ऑनलाइन...

द्रोणाचार्य स्नातकोत्तर महाविद्यालय रैत में राष्ट्रीय खेल दिवस पर मेजर ध्यानचंद को श्रद्धांजलि

द्रोणाचार्य स्नातकोत्तर महाविद्यालय रैत में राष्ट्रीय खेल दिवस पर...

अंतरराष्ट्रीय कुल्लू दशहरा उत्सव हेतु दुकानें एवं मार्केट आवंटन का शेड्यूल जारी*

कुल्लू, 13 सितम्बर - हिमखबर डेस्क  जिला राजस्व अधिकारी एवं...