हिमाचल के सरकारी स्कूलों के लिए छुट्टियों का नया टेंटेटिव शेड्यूल जारी

--Advertisement--

शिमला – नितिश पठानियां

हिमाचल प्रदेश के सरकारी स्कूलों के लिए आगामी छुट्टियों का शेड्यूल बदल दिया गया है। इसे लेकर शिक्षा विभाग की ओर से सोमवार को टेंटेटिव शेड्यूल की अधिसूचना जारी हुई है। इसके तहत छात्रों और शिक्षकों के लिए मौसम और अन्य परिस्थितियों के अनुसार स्कूलों की छुट्टियां निर्धारित की गई हैं। इस शेड्यूल में समर और विंटर ब्रेक के अलावा, विभिन्न त्योहारों के दौरान भी छुट्टियां दी जाएंगी।

नई बात यह है कि छुट्टियों के फैसले के लिए सम्बंधित जिलों के उपायुक्तों को अधिकृत किया गया है, जबकि पहले शिक्षा विभाग की ओर से छुट्टियां घोषित की जाती थीं। पिछले कुछ वर्षों में मानसून के दौरान हो रही तबाही के मद्देनजर स्कूलों की छुट्टियों के शेड्यूल में बदलाव किया जा रहा है।

शिक्षा विभाग द्वारा की गई नई व्यवस्था के तहत बारिश, गर्मी, भीषण ठंड या प्राकृतिक आपदा के समय ऐसी छुट्टियां उपायुक्त जारी करेंगे। साथ ही ग्रीष्मकालीन स्कूलों में परीक्षाओं के परिणाम के बाद कोई छुट्टी नहीं मिलेगी। इन स्कूलों में अभी परीक्षा परिणाम के बाद पांच दिन की छुट्टी मिलती है। जारी अधिसूचना के मुताबिक ग्रीष्मकालीन स्कूलों और शीतकालीन स्कूलों में कुल 52-52 छुट्टियां रहेंगी।

ग्रीष्मकालीन स्कूलों में छुट्टियां

ग्रीष्मकालीन स्कूलों में समर व मानसून ब्रेक की कुल छुट्टियां 40 दिनों की होंगी। यह छुट्टियां दो भागों में विभाजित की जाएंगी। इसमें समर ब्रेक (15-20 दिन) की  छुट्टियां  सम्बंधित जिलाधीश द्वारा अधिसूचित की जाएंगी और यह 15 से 20 दिनों के बीच हो सकती हैं। इसके अलावा मानसून ब्रेक (20-25 दिन) की छुट्टियां भी जिलाधीश द्वारा अधिसूचित की जाएंगी और इसकी अवधि 20 से 25 दिनों तक हो सकती है।

हालांकि सम्बंधित जिलाधीश को मौसम के आधार पर समर और मानसून ब्रेक की अवधि को घटाने या बढ़ाने का अधिकार होगा, लेकिन कुल मिलाकर ये छुट्टियां 40 दिनों से अधिक नहीं हो सकतीं, सिवा कुछ विशेष परिस्थितियों में। प्रदेश के ग्रीष्मकालीन सरकारी स्कूलों में विंटर ब्रेक की कुल अवधि 7 दिनों की होगी। विंटर ब्रेक की तारीखें सम्बंधित जिलाधीश के आदेश पर मौसम की परिस्थितियों के आधार पर निर्धारित की जाएंगी।

त्योहारों के दौरान छुट्टियां

इन स्कूलों में त्योहारों के दौरान भी  छुट्टियां दी जाएंगी। इनमें दिवाली के पहले दो दिन और दिवाली के बाद तीन दिन की छुट्टियां दी जाएंगी और यह कुल्लू को छोड़कर सभी जिलों में लागू होंगी। कुल्लू जिले में दशहरे के बाद पांच दिन की छुट्टियां दी जाएंगी।

शीतकालीन स्कूलों में छुट्टियों का शेड्यूल

अधिसूचना के मुताबिक शीतकालीन स्कूलों की कुल  छुट्टियां 52 दिनों की होंगी। इनमें मानसून व जलवायु आपातकालीन ब्रेक सात दिन का होगा। यह ब्रेक भी जिलाधीश द्वारा मौसम की परिस्थितियों के आधार पर निर्धारित किया जाएगा। इन स्कूलों में त्योहारों के दौरान तीन दिन छुट्टियां रहेंगी। दिवाली के दौरान दो दिन पहले और एक दिन बाद की छुट्टियां दी जाएंगी। इन स्कूलों में विंटर ब्रेक 42 दिन का होगा। विंटर ब्रेक की  छुट्टियां 1 जनवरी से 11 फरवरी तक होंगी।

शिक्षा विभाग ने इन छुट्टियों के शेड्यूल को लेकर स्टेक होल्डर से 15 दिन में मांगे सुझाव  

बता दें कि ग्रीष्मकालीन स्कूलों में राज्य के निचले व मैदानी जिलों और शीतकालीन स्कूलों में पर्वतीय जिलों के स्कूल शामिल हैं। ग्रीष्मकालीन स्कूलों में कांगड़ा, चम्बा, बिलासपुर, हमीरपुर, ऊना, मंडी, सोलन और सिरमौर के मैदानी इलाकों के स्कूल आते हैं। शीतकालीन स्कूलों में शिमला, कुल्लू, लाहौल स्पीति, किन्नौर और, चम्बा, सोलन व सिरमौर जिलों के ऊपरी इलाकों के स्कूल शामिल हैं।

--Advertisement--

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Share post:

Subscribe

--Advertisement--

Popular

More like this
Related

एचआरटीसी के बाद निजी बसों में भी होगा इलेक्ट्रॉनिक टिकटिंग मशीन इस्तेमाल, निर्देश जारी

शिमला - नितिश पठानियां हिमाचल प्रदेश में एचआरटीसी के बाद...

महाविद्यालय शाहपुर में मनाई गीता जयंती

शाहपुर - नितिश पठानियां गीता जयंती महोत्सव राजकीय महाविद्यालय शाहपुर...

द हंस फाउंडेशन द्वारा पीएचसी लंज में निःशुल्क ईएनटी एवं स्त्री रोग शिविर

लंज - निजी संवाददाता द हंस फाउंडेशन की मोबाइल...

गीता जयंती के पावन अवसर पर वितरित किया हलवा चने का प्रसाद

डलहौजी/चम्बा - भूषण गुरुंग प्रदेश योजना आयोग के पूर्व सदस्य...