हिमाचल के लोग 75 रुपये किराये में पहुंच सकेंगे हरिद्वार, अंब-अंदौरा रेलवे स्टेशन से ट्रेन शुरू, जान लीजिए टाइमिंग

--Advertisement--

ऊना – अमित शर्मा

ऊना रेलवे स्टेशन से प्रतिदिन हरिद्वार तक चलने वाली रेल सेवा को अब ऊना के अंब-अंदौरा रेलवे स्टेशन तक विस्तारित कर दिया गया है। इस सेवा का शुभारंभ शनिवार को सांसद अनुराग ठाकुर ने हरी झंडी दिखाकर किया।

वहीं इस दौरान सांसद अनुराग ठाकुर ने रेलवे के अंबाला डिवीजन के डीआरएम विनोद भाटिया के साथ एक बैठक की और रेलवे स्टेशन का निरीक्षण भी किया। इस दौरान सांसद अनुराग ठाकुर ने जिला ऊना में रेलवे सेवा के विस्तारीकरण को लेकर दिशा निर्देश भी दिए।

इस मौके पर सांसद अनुराग ठाकुर ने कहा कि यह रेल विस्तार न केवल ऊना और अंब उपमंडल सहित कांगड़ा के सीमावर्ती क्षेत्रों के लोगों को हरिद्वार जाने में सुविधा देगा। बल्कि यह धार्मिक पर्यटन के साथ-साथ व्यापारिक गतिविधियों को भी बढ़ावा देगा।

उन्होंने जानकारी दी कि अगले डेढ़ वर्ष के भीतर इस रेल लाइन को पंजाब के तलवाड़ा तक जोड़ने का लक्ष्य रखा गया है, जिसके लिए केंद्र सरकार और रेलवे मंत्रालय मिलकर प्रयासरत हैं। उन्होंने कहा कि इस मामले को लेकर उन्होंने खुद पंजाब सरकार के साथ भी कई दौर की वार्ता की है।

उन्होंने कहा कि रेलवे इंफ्रास्ट्रक्चर को सुदृढ़ करने के लिए केंद्र सरकार बड़े स्तर पर निवेश कर रही है और हिमाचल को रेल के माध्यम से देश के अन्य हिस्सों से जोड़ने की दिशा में यह एक महत्वपूर्ण कदम है।

मेमू ट्रेन संख्या 64511/64512 का रेलवे प्रशासन ने विस्तार करते हुए अंब-अंदौरा से चलाने का निर्णय लिया है। यह रेलगाड़ी अंब से दोपहर 1:34 बजे चलेगी। लोग इस यात्री रेलगाड़ी में 75 रुपये में अंब से हरिद्वार पहुंच सकेंगे।

ये रहे उपस्थित

इस अवसर पर स्टेशन परिसर में एक सादे समारोह का आयोजन किया गया, जिसमें रेलवे अधिकारी, स्थानीय जनप्रतिनिधि और बड़ी संख्या में आम नागरिक मौजूद रहे।

--Advertisement--
--Advertisement--

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Share post:

Subscribe

--Advertisement--

Popular

More like this
Related

इसी महीने तय होगा पंचायत चुनाव आरक्षण रोस्टर, 15 दिसंबर से 15 जनवरी तक होने हैं इलेक्शन

शिमला - नितिश पठानियां हिमाचल में पंचायती राज चुनाव के...

शाहपुर में इंजीनियर डे पर समानित किए कर्मचारी

शाहपुर - कोहली इंजीनियर डे पर जल शक्ति विभाग मंडल...

ब्लू स्टार इंडिया देगी युवाओं को रोजगार, 80 पदों पर भर्ती

उप-रोजगार कार्यालय, नगरोटा बगवां में 19 सितम्बर, 2025 को...