हिमाचल की 90 सदस्यीय टीम 12वीं नेशनल कुराश चैंपियनशिप के लिए घोषित

--Advertisement--

विद्यावती इंटरनेशनल स्कूल मलकवाल में हो रही प्रतियोगिता, 20 राज्यों के 780 खिलाड़ी ले रहे भाग, 2 अक्टूबर को राजीव भारद्वाज करेंगे शुभारंभ और समापन समारोह पर विधानसभा अध्यक्ष कुलदीप पठानिया रहेंगे मुख्यातिथि, प्रदेश में पहली बार नेशनल जूनियर कुराश चैंपियनशिप हो रही है।

शिमला – नितिश पठानियां

हिमाचल प्रदेश की 90 सदस्यीय टीम को 12वीं नेशनल कुराश चैंपियनशिप के लिए घोषित किया गया है। इस टीम में 25 खिलाड़ी सोलन से, 23 मंडी से 16 कुल्लू से, 10 शिमला से, 2 सिरमौर से, 10 कांगड़ा से और 2 चंबा से शामिल हैं।

लड़कों के कोच मुकुल शर्मा और लड़कियों की कोच मीना शर्मा होंगी, जबकि टीम मैनेजर भूपिंदर कुमार और संजय कुमार होंगे। यह जानकारी हिमाचल प्रदेश कुराश एसोसिएशन के महासचिव वीरेंद्र सिंह ढौलटा ने दी।

उन्होंने बताया कि हिमाचल प्रदेश इस बार राष्ट्रीय कुराश प्रतियोगिता की मेजबानी कर रहा है, जिसमें 22 राज्यों के 700 खिलाड़ी भाग लेंगे। यह प्रतियोगिता विद्यावती इंटरनेशनल स्कूल, मलकवाल, नूरपुर, कांगड़ा में 2 अक्टूबर से 3 अक्टूबर तक आयोजित की जाएगी।

इस प्रतियोगिता के समापन पर विधानसभा अध्यक्ष कुलदीप सिंह पठानिया बतौर मुख्यातिथि शिरकत करेंगे। टीम को चेयरमैन कौशल मंगटा, अध्यक्ष डॉ. सुरेंदर कुल्ला, उपाध्यक्ष धनी राम और कोषाध्यक्ष हरदाव सिंह ने सभी खिलाड़ियों को शुभकामनाएं दी हैं।

--Advertisement--

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Share post:

Subscribe

--Advertisement--

Popular

More like this
Related

हिमाचल सरकार ने 3 रुपए से शुरू की गोबर खरीद, 100 किसानों से 378 क्विंटल खरीदा गोबर

शिमला, 30 दिसंबर - नितिश पठानियां  हिमाचल सरकार ने अपनी...