हिमखबर डेस्क
हिमाचल प्रदेश के हमीरपुर स्थित नेताजी सुभाष चंद्र बोस मेमोरियल पोस्ट ग्रेजुएट कॉलेज ने प्रदेशभर के 141 कॉलेजों को पीछे छोड़ते हुए रैंकिंग में पहला स्थान हासिल किया है। यह उपलब्धि हिमाचल में पहली बार किए गए कॉलेज रैंकिंग कार्यक्रम के तहत दर्ज की गई है। इस बड़ी सफलता पर कॉलेज प्रबंधन और छात्र-छात्राओं में खुशी की लहर है।
कॉलेज के प्रिंसिपल डॉ. प्रमोद पटियाल ने बताया कि कॉलेज को एसआरएस रैंकिंग के आधार पर प्रदेश का नंबर वन कॉलेज घोषित किया गया है। इस रैंकिंग में सात अलग-अलग मानदंडों के आधार पर कॉलेज का चयन किया गया। हमीरपुर कॉलेज ने इन सभी मानदंडों पर उत्कृष्ट प्रदर्शन किया।
कॉलेज की लाइब्रेरी को हिमाचल विश्वविद्यालय के बाद प्रदेश की दूसरी सबसे बेहतरीन लाइब्रेरी का दर्जा दिया गया है। यह छात्रों के पढ़ाई और शोध के लिए एक प्रमुख केंद्र है। कॉलेज में मौजूद इग्नू सेंटर को भी पहली रैंकिंग दी गई है। इसके अलावा, प्रदेश का एकमात्र इनडोर स्टेडियम और आयुष गार्डन भी इस कॉलेज में स्थित हैं, जिन्हें सर्वश्रेष्ठ माना गया है।
यहां का इंफ्रास्ट्रक्चर, छात्रों के अध्ययन के लिए उपलब्ध सुविधाओं और उत्कृष्ट शैक्षिक माहौल ने कॉलेज को यह स्थान दिलाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। यह कॉलेज न केवल शैक्षिक दृष्टि से बल्कि खेलकूद और अन्य सह-पाठ्यक्रम गतिविधियों में भी अग्रणी है। इस उपलब्धि ने हमीरपुर जिले का नाम प्रदेशभर में रोशन किया है।