हिमाचल कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष का दावा, प्रदेश सरकार और संगठन में समन्वय नहीं

--Advertisement--

शिमला – नितिश पठानियां

हिमाचल कांग्रेस की प्रदेश अध्यक्ष व मंडी सांसद प्रतिभा सिंह का बड़ा बयान सामने आया है. प्रतिभा सिंह ने कहा है कि हिमाचल सरकार और संगठन में समन्वय नहीं है.

प्रतिभा सिंह ने कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे से कहा कि जब हिमाचल में इलेक्शन हुए थे तब हमने मिलजुल कर काम किया था. पार्टी वर्कर्स को आदेश दिए कि वह फील्ड में जाकर काम करें. लेकिन, अब उनको उसका फल मिलना चाहिए. उनको दरकिनार करना सही नहीं है.

प्रतिभा सिंह ने कहा कि हमें कुछ कमियां नजर आ रही थी. इसलिए हमने कहा है. कहीं ना कहीं सरकार में संगठन में तालमेल नहीं बैठ रहा है. सरकार में इन लोगों की भागीदारी होनी चाहिए. दोबारा चुनाव होने वाले हैं.

ऐसे में हम चाहते हैं कि चारों सीटें हम जीत कर आप कांग्रेस हाईकमान को दें. हम चाहते हैं कि संगठन के जो कुछ अच्छे पद हैं, वह हमारे पार्टी वर्कर्स को दिया जाए, तभी संगठन मजबूत हो पाएगा.

वहीं प्रतिभा सिंह ने चंद्र कुमार के बयान ‘सीमित परिवार सुख का आधार जहां ज्यादा मंत्री होते हैं वहां विभागों को लेकर लड़ाई होती है’ पर कहा कि हमें सभी डिस्ट्रिक्ट को महत्व देना आवश्यक है.

मैं यह नहीं कहती कि सबको मंत्री बनाएं. हम बिलासपुर को कुछ नहीं दे पाए, कांगड़ा पर बड़ी मात्रा में विधायकों ने हमें जिताया उनको भी रिप्रेजेंटेशन मिलना चाहिए. हम चाहते हैं कि लोग ऐसा महसूस ना करें कि सरकार बनने के बाद हमें नजरअंदाज किया जा रहा है

प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि जब इलेक्शन हुआ तो प्रभारी राजीव शुक्ला जी ने और शीर्ष नेतृत्व ने कहा कि वीरभद्र जी का नाम बहुत बड़ा था और मुझे इस को ध्यान में रखते हुए ड्यूटी मिली. लोगों से आग्रह किया कि सब इकट्ठे होकर चलें और जब हम सरकार बना लेंगे तो आपको कहीं ना कहीं संगठन में अच्छा पद दिया जाएगा.

कई कैंडिडेट चुनाव लड़ना चाहते थे हम नहीं चाहते थे कि दोनों कैंडिडेट आपस में लड़े और वोट खराब हो, हमने उनको बैठाया और इलेक्शन लड़ने से मना किया. काफी समय बीत गया अब जिनको वादा किया था उन पर भी ध्यान देना आवश्यक है. इनको अगर जिम्मेदारी देंगे तभी आगे जाकर वर्कर मजबूत हो पाएगा.

सरकार के साथ संगठन का तालमेल होना जरूरी है. संगठन से ही सरकार बनती है जो जीत हमारी हुई है उसको नजरअंदाज नहीं कर सकते. लोगों को नाराज ना करें लोगों को उनकी आशाओं के मुताबिक जो देना है उनको देना चाहिए.

--Advertisement--
--Advertisement--

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Share post:

Subscribe

--Advertisement--

Popular

More like this
Related

राजस्थान से पशु-आवक पर रोक लगे, नहीं तो सड़क से सदन तक लड़ाई — डॉ. जनक राज

राजस्थान से पशु-आवक पर रोक लगे, नहीं तो सड़क...

हिमाचल: झाड़ियों से निकलकर अचानक खेतों में काम कर रहे लोगों पर टूट पड़ा तेंदुआ, छह घायल

हिमखबर डेस्क हिमाचल प्रदेश के ऊना जिले के हरोली उपमंडल...

ज्वाली में ठेंगे पर ट्रैफिक रूल्ज, बाइक रैली में सरेआम उड़ी नियमों की धज्जियां

ज्वाली - शिवू ठाकुर ज्वाली विधानसभा क्षेत्र में बुधवार को...