हिमकेयर योजना का नहीं मिला लाभ, मां की बालियां गिरवीं रख खरीदीं दवाएं-सामान

--Advertisement--

हिमकेयर योजना होल्ड, मरीजों को मुफ्त इलाज नहीं मिल रहा, महिला ने इलाज के लिए बालियां गिरवी रखीं, पूर्व सीएम जयराम ठाकुर ने सुक्खू सरकार पर सवाल उठाए।

चम्बा – भूषण गुरुंग

हिमाचल प्रदेश में हिमकेयर योजना का लाभ अब अस्पतालों में नहीं मिल रहा है। जयराम सरकार की इस चर्चित योजना को सुक्खू सरकार ने होल्ड कर दिया है। ऐसे में हिमकेयर कार्ड धारकों को निजी और सरकारी अस्पतालों में पांच लाख रुपये का मुफ्त इलाज नहीं मिल रहा है।

ताजा मामले की वजह से यह योजना फिर से चर्चा में है क्योंकि एक महिला मरीज को अपनी इलाज के लिए पैसे ना होने पर बालियां गिरवी रखनी पड़ी। मामला चंबा जिले का है। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, चंबा मेडिकल कॉलेज में यह वाक्या पेश आया है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार युवक कुलदीप कुमार अपनी मां को पथरी का ऑपरेशन करवाने के लिए अस्पताल लाया था। 67 वर्षीय बुजुर्ग महिला लांबो देवी को डॉक्टरों ने ऑपरेशन के दौरान सामान उपलब्ध न होने के चलते बाजार से खरीद कर लाने के लिए कहा। इस दौरान युवक ने हिमकेयर कार्ड होने की बात भी कही हालांकि, बात नहीं बनी।

बाद में वह निजी दुकान पर सामान लेने पहुंचा तो 15 हजार रुपये बिल बना। इस दौरान युवक के पास इतने पैसे नहीं थे तो उसने जैसे तैसे उधार लेकर 6 हजार रुपये जुटाए और बाकी के पैसों की अदायगी तक अपनी मां की बालियों को दुकान पर गिरवी रखवा दिया।

बाद में युवक ने पैसों का जुगाड़ दिया और फिर बिल अदाकर अपनी मां की बालियां वापस ली। कुलदीप कुमार ने बताया कि हिमकेयर योजना के तहत भी दवाइयां और उपकरण नहीं मिले।

मीडिया समन्वयक डॉ. मानिक सहगल के बोल

उधर, मेडिकल कॉलेज चंबा के मीडिया समन्वयक डॉ. मानिक सहगल ने बताया कि मामला ध्यान में लाया गया है और जांच के बाद ही कहा जा सकता है।

भाजपा ने उठाए सवाल

पूर्व सीएम जयराम ठाकुर ने खबर को लेकर अपने सोशल मीडिया पेज पर लिखा कि 1500 रुपए हर महीने सम्मान निधि देने की गारंटी के नाम पर आई सुख की सरकार इलाज के लिए माताओं बहनों को गहने बेचने पर मजबूर कर रही है।व्यवस्था परिवर्तन का इससे क्रूर और संवेदनहीन चेहरा नहीं हो सकता है। सुक्खू सरकार को शर्म करनी चाहिए।

--Advertisement--
--Advertisement--

Share post:

Subscribe

--Advertisement--

Popular

More like this
Related

पटवारी के 530 और नर्सों के 312 पदों के लिए आवेदन 16 जनवरी तक

हिमखबर डेस्क  हिमाचल प्रदेश राज्य चयन आयोग (एचपीआरसीए) ने शनिवार...

भारत व साऊथ अफ्रीका टी-20 मैच की सस्ती टिकटें बिकीं, मैच को लेकर दिल्ली से गग्गल हवाई सफर भी हुआ महंगा

हिमखबर डेस्क  धर्मशाला के अंतर्राष्ट्रीय किक्रेट स्टेडियम में 14 दिसम्बर...