हारचकियाँ – ए के शर्मा
चंगर क्षेत्र के हारचकियाँ में आज 10 वां अन्तर्राज्य कबड्डी टूर्नामेंट को लेकर लियो क्लब हारचकियाँ के सदस्यों द्वारा एक बैठक का आयोजन हुआ।
जानकारी देते हुए क्लब के अध्यक्ष केवल धीमान ने बताया कि इस बार 16 व 17 दिसम्बर को 10 वां अन्तर्राज्य कबड्डी प्रतियोगिता का आयोजन किया जाएगा। उन्होंने समस्त खिलाड़ियों से अपील की है कि जल्द से जल्द आवेदन करें।
उन्होंने बताया कि हर साल कि तरह इस बार भी अंडर 14,अंडर 19 व ओपन कबड्डी प्रतियोगिताओं का आयोजन होगा व 15 दिसम्बर से पहले टीम की एंट्री करवा लें। साथ ही ज्यादा जानकारी के लिए 8894486143, 7018129118, 6230941023 पर सम्पर्क करें।
ये रहे उपस्थित
इस मौके पर अध्यक्ष केवल धीमान विनोद पटियाल, उपाध्यक्ष, शाम गुलेरिया, कोषाध्यक्ष, अमरनाथ, हंसराज, राकेश भूरिया, पवन परदेसी, मेहँगा राम, तरसेम, रिंकू वर्मा, विक्कू नरियाल, बबलू, विपन सहित समस्त क्लब के सदस्य मौजूद रहे।