फतेहपुर पंचायत समिति हाल मे हुई पंचायत समिति सदस्यों की दुसरी बैठक, कार्यक्षेत्र मे आने बाली समस्याओं हुई चर्चा ,मिला शीघ्र समस्याओं को हल करने का आश्वासन, पहला बजट मिला
फतेहपुर :- अनिल शर्मा
नवनिर्वाचित पंचायत समिति सदस्यो की बैठक अध्यक्षा निशा शर्मा की अध्यक्षता मे सीमित हाल फतेहपुर मे हुई । बैठक मे विकास खण्ड अधिकारी फतेहपुर राजकुमार ने शिरकत करते हुए सरकार की योजनाओं को सदस्यों तक पंहुचाया व कहा की जन जन तक यह योजनाएं पंहुचे उसका माध्यम आप जनता के चुने हुए लोग है ।
विकास खण्ड अधिकारी राजकुमार ने बैठक मे सीमित सदस्यों को आने बाली समस्याओं को सुना व उन्हें हल करने का आश्वासन दिया । उन्होंने बताया की आज पंचायत समिति सदस्यों को 82 लाख रुपये पहला बजट बांटा गया है ।
वहीं पंचायत समिति फतेहपुर की अध्यक्षा निशा शर्मा ने आज सदस्यों की मांगो को सुनते हुए कहा की हर पंचायत मे पंचायत समिति सदस्यों के लिए नेम प्लेट सहित कुर्सी लगे क्योकि यह लोग भी जनता के चुने हुए प्रतिनिधि है ।
वहीं गोलवां पंचायत के पंचायत समिति सदस्य मुनिष कालिया ने कहा कि पंचायत मे सदस्यों को बैठने के लिए कुर्सी व नेम प्लेट का होना जरुरी है व पति प्रधानो का पंचायत मे हस्तक्षेप बंद हो
वहीं कुडल पंचायत के पंचायत समिति सदस्य भीखम सिंह का कहना है कि उन्हें जो बजट मिला है उस के लिए सरकार व विभाग का धन्यवाद करते है मगर उनके क्षेत्र मे पानी की समस्या सवसे अधिक है उसे दुर किया जाए । यह मांग उन्होंने बैठक मे रखी है ।