हर्ष वर्धन चौहान ने नगरोटा में विकास पुरूष की जयंती पर रोजगार मेले का किया शुभारंभ

--Advertisement--

सरकार के प्रयासों से युवाओं के लिए खुल रहे रोजगार-स्वरोजगार के द्वारः चौहान, बोले, वर्तमान सरकार ने 32 हजार युवाओं को दिलाए रोजगार के अवसर

हिमखबर डेस्क 

उद्योग, श्रम रोजगार कल्याण मंत्री हर्ष वर्धन चौहान ने कहा कि वर्तमान सरकार के कार्यकाल में हिमाचल में औद्योगिकी क्षेत्र में 25000 करोड़ का निवेश हुआ है तथा 32 हजार युवाओं को रोजगार के अवसर प्रदान किए गए हैं।

शुक्रवार को नगरोटा कालेज में विकास पुरूष जीएस बाली के जयंती के अवसर पर आयोजित दो दिवसीय रोजगार मेले का शुभारंभ करते हुए उद्योग रम एवं रोजगार मंत्री हर्षवर्धन चैहान ने कहा कि हिमाचल में रोजगार स्वरोजगार तथा उद्यमिता को बढ़ावा देेने के उद्देश्य से नवीन पहलों के माध्यम से कौशल विकास को बढ़ावा दिया जा रहा है।

निरंतर बदलते परिवेश में बच्चों को नए युग की तकनीकों और सूचना प्रौद्योगिकी का विशेषज्ञ बनाने की मुख्यमंत्री ठाकुर सुखविंद्र सिंह सुक्खू की संकल्पना को साकार करने की दिशा में अनेक प्रयास किए जा रहे हैं। मुख्य अतिथि ने संबोधन के दौरान समस्त बाल मेला कमेटी को बाल मेला 2025 आयोजित करने के लिए बधाई दी।

्उन्होंने कहा लोगों की सेवा का भाव स्वर्गीय विकास पुरुष जीएस बाली के अंदर हमेशा रहा। विकास पुरुष हमेशा नगरोटा बगवां को सबसे ऊपर रखते थे और यहां के विकास का हक लेने के लिए हमेशा तत्पर रहते थे।

उन्होंने कहा कि विकास पुरूष जीएस बाली ने नगरोटा विस क्षेत्र को पूरे देश में एक अलग पहचान दिलाई है। उन्होंने कहा कि नगरोटा विस क्षेत्र को चिकित्सा तथा शिक्षा के क्षेत्र में अव्वल बनाने में विकास पुरूष जीएस बाली का अमूल्य योगदान रहा है।

उन्होंने कहा कि उसी समर्पण सेवा भाव आज उनके सुपुत्र आरएस बाली नगरोटा के विकास के लिए निरंतर प्रयासरत रहते हैं। उन्होंने विकास पुरुष द्वारा किए गए विकास कार्यों को याद किया।

इससे पहले पर्यटन निगम के अध्यक्ष आरएस बाली ने मुख्यातिथि का स्वागत करते हुए कहा कि विकास पुरूष जीएस बाली की जयंती पर विगत तीन वर्षों से लगातार रोजगार मेलों का आयोजन किया जा रहा है ताकि युवाओं को घर द्वार पर रोजगार के साधन उपलब्ध हो सकें।

आरएस बाली ने कहा कि युवाओं को रोजगार उपलब्ध करवाने के लिए नगरोटा से ही कांग्रेस की नेशनल लीडर प्रियंका गांधी के मार्गदर्शन में पूर्व भाजपा सरकार के कार्यकाल में रोजगार संघर्ष यात्रा आरंभ की थी और नगरोटा विस क्षेत्र में युवाओं के स्वर्णिम भविष्य के रोजगार मेलों का आयोजन किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि युवाओं को देश में ही नहीं अपितु विदेशों में रोजगार के अवसर उपलब्ध करवाए गए हैं।

मुख्यातिथि ने चयनित युवाओं को वितरित किए आॅफर लेटर

रोजगार मेले में पहले दिन 900 युवाओं ने अपना पंजीकरण करवाया जिसमें 310 युवाओं को र्शाटलिस्ट किया गया। इसमें 50 के करीब विभिन्न कंपनियों ने साक्षात्कार लिए हैं।

रोजगार मेले में आठवीं पास, दसवीं पास तथा जमा दो पास बेरोजगारों के साथ साथ आईटीआई, डिप्लोमा धारकों, स्नातक, स्नातकोत्तर, फार्मा बीटेक, एमबीए, जीएनएम इत्यादि प्रशिक्षितों ने भाग लिया।

रोजगार मेले में अभ्यर्थियों को बेहतर सुविधा उपलब्ध करवाने के लिए अलग अलग पंजीकरण कांउटर स्थापित किए गए गए थे इसके साथ ही आनलाइन पंजीकरण की सुविधा भी अभ्यर्थियों को प्रदान की गई है।

युवाओं ने कहा कि रोजगार मेला नगरोटा में आयोजित करवाकर पर्यटन निगम के अध्यक्ष कैबिनेट रैंक आरएस बाली ने बेरोजगार युवाओं के लिए बेहतरीन पहल की है। इससे युवाओं को नौकरी के लिए विभिन्न जगहों पर भटकने से भी राहत मिली है साथ ही इंटरव्यू के लिए किस तरह से तैयारी करें उसमें भी मदद मिली है।

उन्होंने कहा कि इस तरह के रोजगार मेले हर वर्ष आयोजित किए जाने चाहिए ताकि युवाओं को रोजगार के अवसर मिल सकें। मुख्यातिथि ने चयनित युवाओं को ऑफर लेटर भी वितरित किए।

--Advertisement--
--Advertisement--

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Share post:

Subscribe

--Advertisement--

Popular

More like this
Related

कलयुगी पिता की घिनौनी करतूत, अपनी मासूम बेटी को बनाया हवस का शिकार

हिमखबर डेस्क  उपमंडल धीरा के अन्तर्गत आने वाली थुरल तहसील...

हिमाचल निर्माता को ‘भारत रत्न’ देने की मांग, विधानसभा में प्रस्ताव पारित करने की अपील

शिमला - नितिश पठानियां  हिमाचल प्रदेश के प्रथम मुख्यमंत्री डॉ....

करुणामूलक नौकरियों के लिए आय सीमा बढ़ाई, 500 पद भरने की मंजूरी, जाने कैबिनेट के बड़े फैसले

शिमला - नितिश पठानियां मुख्यमंत्री सुखविंद्र सिंह सुक्खू की...