सोलन – जीवन वर्मा
शिमला-कालका राष्ट्रीय राजमार्ग पर वीरवार सुबह कंडाघाट से सोलन की तरफ दो किलोमीटर दूर डेढ़घराट में एक पर्यटन वाहन पहाड़ से टकराकर 50 मीटर गहरी खाई में जा गिरा। इस घटना में एक व्यक्ति की मृत्यु जबकि पांच अन्य घायल हो गए।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, फाच्र्यूनर गाड़ी एचआर 26 बीसी- 9901 में चरखी दादरी, हरियाणा के छह पर्यटक शिमला से घूमकर चंडीगढ़ की तरफ जा रहे थे। उनकी गाड़ी डेढ़घराट के पास दुर्घटनाग्रस्त हो गई।
घायलावस्था में भविष्य, मयंक, श्याम सुंदर, आयान, दीपक व सुमित को उपचार के लिए कंडाघाट अस्पताल लाया गया, जहां डाक्टरों ने 19 वर्षीय सुमित को मृत घोषित कर दिया। अन्य घायलों का उपचार चल रहा है।
कंडाघाट पुलिस ने मामला दर्ज करके इसकी छानबीन शुरू कर दी है। डीएसपी सोलन संतोष शर्मा ने घटना की पुष्टि की है।