देहरा – शिव गुलेरिया
चंद्रधर गुलेरी राजकीय महाविद्यालय हरिपुर गुलेर में आज दिनांक 17/8/2024 को संस्कृत सप्ताह के अन्तर्गत संस्कृत विभाग एवं केन्द्रीय संस्कृत विश्वविद्यालय बलाहर के संयुक्त तत्वावधान में वस्तु प्रदर्शनी का भव्य कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता डॉ अश्विनी पाराशर ने की।
इस अवसर पर भारत की समृद्ध संस्कृति, वैभवशाली इतिहास एवं वैज्ञानिक शोध व दृष्टिकोण को दर्शाने वाली भव्य प्रदर्शनी लगाई गई। महाविद्यालय तथा आस-पास के विद्यालयों से आये छात्र छात्राओं ने बड़े उत्साह के साथ दैनिक वस्तुओं के माध्यम से संस्कृत भाषा को सीखा।
ये रहे उपस्थित
इस अवसर पर डॉ प्रभात कुमार शर्मा, डॉ दिनेश कुमार, डॉ सुभाष चन्द्रा, प्रो. दीक्षा, प्रो. रुपाली, डॉ सन्तोष, प्रो. पंकज, डॉ विनोद शर्मा, पुलकित, रजत, ईशांत, अनिल, कमलेश आदि मौजूद थे।