रेई के ग्रामीण के साथ कर्मचारियों द्वारा मारपीट को लेकर इलाकवासी उग्र, सौंपा ज्ञापन
चम्बा – भूषण गुरुंग
जनजातीय उपमंडल पांगी में बीते रोज रेई पंचायत के ग्रामीण के साथ परिवहन निगम कर्मचारियों द्वारा मारपीट को लेकर इलाकवासी उग्र हो उठे हैं। गुरुवार को रेई पंचायत के प्रतिनिधिमंडल ने एसडीएम पांगी रमन घरसंगी के माध्यम से आवासीय आयुक्त को ज्ञापन सौंपकर मारपीट के मामले में संलिप्त परिवहन निगम के कर्मचारियों के खिलाफ एक सप्ताह के भीतर कार्रवाई न होने की सूरत में कार्यालय परिसर के बाहर धरना देने की दो टूक सुना डाली है।
प्रतिनिधिमंडल में पंचायत प्रतिनिधियों के अलावा शामिल ग्राम पंचायत रेई के प्रजामंडल सदस्य रमेश चंद, केवल कृष्ण, नंद किशोर, शंभू राम, किशन लाल, भाग सिंह, राकेश कुमार, मनसा राम, साहिल, उदय प्रकाश व पूर्ण चंद आदि का कहना है कि गत रोज संजय कुमार को बस से उतारकर परिवहन निगम के कर्मचारियों ने बुरी तरह पीट डाला।
इस मारपीट के कारण संजय कुमार को काफी चोटें आई हैं। उन्होंने मारपीट में शामिल परिवहन निगम के कर्मचारियों के खिलाफ अनुशासनात्मक कार्रवाई करते हुए तुरंत प्रभाव से निलंबित करने की मांग उठाई है।
एसडीएम पांगी रमन घरसंगी के बोल
उधर, एसडीएम पांगी रमन घरसंगी ने बताया कि रेई पंचायत के प्रतिनिधिमंडल ने ग्रामीण से मारपीट को लेकर परिवहन निगम कर्मचारियों के खिलाफ कार्रवाई को लेकर ज्ञापन सौंपा है। उन्होंने बताया कि जल्द ही वास्तुस्थिति की जानकारी हासिल करके नियमानुसार आगामी कार्रवाई की जाएगी।