न्यायिक हिरासत में है आरोपी
सोलन – रजनीश ठाकुर
हिमाचल प्रदेश की सोलन पुलिस ने मारपीट और हत्या के प्रयास के मामले में फरार मुख्य आरोपी सुदर्शन थापा उर्फ बॉबी को हरियाणा के करनाल जिला के नरूखेड़ी गांव से गिरफ्तार कर लिया है। इससे पहले, पुलिस ने इस मामले में संलिप्त 11 आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेजा था।
मुख्य आरोपी सुदर्शन थापा वारदात के बाद से ही फरार था, अपनी गिरफ्तारी से बचने के लिए लगातार अपने ठिकाने बदल रहा था। उसने अपना मोबाइल फोन भी बदल दिया था।
पुलिस को गुप्त सूत्रों से जानकारी मिली कि आरोपी हरियाणा में छुपा हुआ है। इस सूचना के आधार पर सोलन पुलिस की एक टीम ने नरूखेड़ी गांव में दबिश देकर सुदर्शन थापा को 22 अगस्त 2024 को गिरफ्तार कर लिया।
गिरफ्तारी के बाद आरोपी से पूछताछ की जा रही है। जांच में यह भी सामने आया है कि सुदर्शन थापा पहले भी आपराधिक गतिविधियों में लिप्त रहा है। उसके खिलाफ सोलन सदर थाने में शराब तस्करी का मामला भी दर्ज है।
एसपी गौरव सिंह के बोल
एसपी गौरव सिंह ने पुष्टि करते हुए कहा कि मुख्य आरोपी को न्यायालय में पेश किया जा रहा है। मामले की जांच जारी है।
क्या है मामला
राजीव कौशल निवासी सन्नी साइड ने 5 अगस्त 2024 को थाना सदर सोलन में रिपोर्ट दर्ज करवाई थी कि 4 अगस्त की शाम को वह अपने दोस्तों के साथ अश्वनी खड्ड घूमने गया था। वहां उसकी मुलाकात सुदर्शन थापा और भूपिंदर जग्गी से हुई।
खाने के बाद, सभी सोलन लौट रहे थे। रास्ते में सुदर्शन थापा के साथ बहस और हाथापाई हो गई। इसके बाद कुछ लड़कों ने उन पर हमला कर दिया और फरार हो गए। मामले में थाना सदर सोलन की टीम ने 6 अगस्त 2024 को 8 आरोपियों को गिरफ्तार किया, जिनमें प्रदीप शर्मा उर्फ सोनू, कर्ण, कैलाश, कमल, अश कुमार, तनुज ठाकुर, धर्मेंद्र, और अरुण शामिल थे।
घटना में इस्तेमाल की गई कार और अन्य सामान को जब्त कर लिया गया था। वारदात में इस्तेमाल कार (HP 14-5721) व स्कूटी(HP14C-9885) तथा मारपीट में प्रयुक्त डंडे भी कब्जे में लिए गए थे।