सिहुंता, अनिल सम्बियाल
हिमाचल प्रदेश के जिला चम्बा के प्रवेश द्घार हटली पर अभी हाल में ही बने सुलभ शौचालय के शोकपिट का लैंटर गिरने से कंपनी की कार्यप्रणाली पर सवालिया निशान खड़ा हो गया । स्थानीय बुद्धिजीवियों ने 32 लाख की सरकारी धनराशि के दुरुपयोग करने के आरोप लगाए है।
उन्होंने जिलाधीश चम्बा से उचित कार्यवाही कार्रवाई करने की मांग की है।जानकारी के लिए बता दें कि हाल ही में 21जून 2021 को भटियात के विधायक विक्रम जरियाल ने इस सुलभ शौचालय का उद्घाटन किया था। लोगों की माने तो उन्होंने कहा कि सुलभ शौचालय के निर्माण में लगी कंपनी ने बिना दीवारों के जमीन पर ही लैंटर डाल दिया था।
वहीं पंचायत प्रधान हटली शिवकुमार ने उचित कार्रवाई करने की मांग की है।
इस बारे में सुलभ शौचालय के हिमाचल प्रदेश के चेयरमैन विनय कुमार से बात हुई तो उन्होंने कहा जल्द ही सुलभ शौचालय को दुरुस्त करबा दिया जाएगा।