पंडोगा के मोहल्ला क्यारियां वार्ड 11 में लोक निर्माण विभाग ने सडक पर कोलतार नहीं बिछाई है।
ऊना, अमित शर्मा
पंडोगा के मोहल्ला क्यारियां वार्ड 11 में लोक निर्माण विभाग ने लगभग डेढ़ किलोमीटर लंबी सड़क को तीन माह पहले जेसीबी से उखाड़ा था ताकि नई सड़क बनाई जा सके। सड़क उखाड़ने के बाद विभाग कोलतार डालना भूल गया है। समस्या समाधान न होने पर स्थानीय लोगों ने इसकी शिकायत केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर से की है। अनुराग ठाकुर ने विभागीय अधिकारियों को मामले का समाधान कर रिपोर्ट देने के लिए कहा है।
खस्ताहाल सड़क का खामियाजा स्थानीय लोगों को बरसात के दिनों में भुगतना पड़ रहा है। बरसात के कारण लोगों का सड़क से गुजरना मुश्किल हो गया है। पानी की निकासी न होने के कारण सड़क ने तालाब का रूप धारण कर लिया है। इससे लोगों को भारी कठिनाई का सामना करना पड़ रहा है।
गांववासियों ने सड़क बनाने की गुहार पंचायत से लेकर विभाग के आला अधिकारियों व जनप्रतिनिधियों तक लगाई लेकिन कोई हल नहीं हो पाया है। इसके बाद गांववासियों ने मुख्यमंत्री हेल्पलाइन 1100 पर भी शिकायत दर्ज करवाई। हैरत यह है कि बिना किसी समाधान के ही इस शिकायत को यह कहकर बंद कर दिया गया कि आपका समाधान हो गया है।
शिकायतकर्ता राकेश कुमार ने बताया कि उनके पास विभाग की तरफ से न कोई अधिकारी आया और न ही सड़क निर्माण हुआ। समस्या जस की तस बनी हुई है। कोई हल होता न देख गांववासियों ने अपनी व्यथा केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर को सुनाई। उन्होंने शिकायत का संज्ञान लेते हुए विभाग के एक्स ईएन को पत्र लिखकर समस्या का समाधान जल्द कर रिपोर्ट करने को कहा है।
अब गांववासियों को आस जगी है कि विभाग जल्द समाधान करेगा। स्थानीय निवासी राकेश कुमार, सुभाष, कृष्ण, किरपा राम, जगमोहन, निर्मला देवी, अजय, तिलक, राजू, सर्वनी देवी, मनजीत कौर, गुरचैन सिंह, रितिक, पलक, पायल, भोला राम, गायत्री देवी व ओम शर्मा ने अनुराग ठाकुर का धन्यवाद किया है।