लंज, निजी संवाददाता
स्वर्गीय पूर्व मुख्यमंत्री राजा वीरभद्र सिंह के अस्तु कलश लेकर ब्लॉक् कांग्रेस अध्य्क्ष सुरजीत राणा लंज पहुँचे।
अस्तु कलश को प्रदेश को कांग्रेस महासचिव केवल सिंह पठानिया ने कांग्रेस कार्यकर्ताओं के साथ विधिवत तरीके से नम आंखों के साथ अपने हाथों में लिया। और साई बाबा मंदिर में आरती के साथ रखा।
आज रात भर अस्तु कलश साई बाबा मंदिर में रहेंगे और कल सुबह 8 बजे साई मंदिर से होते हुए खास लंज, मनेई, लपियाना, हारचक्कियां, हरनेरा चौक, डोहव, 39मील, द्रमन, शाहपुर, गोरडा, भनाला, बासा, खरीडी, तल माता चरण पताका, दरिणी, रिहलू, दरगेला, रैत,तक अस्तु कलश यात्रा निकाली जाएगी और विधानसभा शाहपुर हल्के की जनता श्रधांजलि अर्पित करेगी।