स्विफ्ट कार से चिट्टा तस्करी करते दो युवक गिरफ्तार, पहले भी नशा तस्करी में रहे हैं संलिप्त
सोलन – रजनीश ठाकुर
सोलन पुलिस की विशेष अन्वेषण इकाई को दाड़लाघाट थाना क्षेत्र के अंतर्गत बड़ी सफलता हाथ लगी है। अपराधों की रोकथाम और गश्त के दौरान टीम को गुप्त सूचना प्राप्त हुई कि बिलासपुर की ओर से एक सफेद रंग की स्विफ्ट कार (HP-64B-0642) में दो युवक भारी मात्रा में चिट्टा/हेरोइन लेकर भराड़ीघाट की ओर आ रहे हैं।
सूचना को गंभीरता से लेते हुए टीम ने तुरंत कार्रवाई करते हुए नाकाबंदी की और संदेहास्पद वाहन को रोका। तलाशी के दौरान वाहन में बैठे दो युवकों मुकेश वर्मा (36) पुत्र बलदेव राज वर्मा व हितेंद्र (27) पुत्र हेमचंद को चिट्टा (हेरोइन) के साथ रंगे हाथ गिरफ्तार किया गया। दोनों आरोपी डाकखाना भराड़ीघाट, तहसील अर्की के रहने वाले हैं।
पुलिस टीम ने वाहन से 9 ग्राम से अधिक चिट्टा/हेरोइन बरामद किया, जिसके पश्चात थाना दाड़लाघाट में एनडीपीएस अधिनियम के तहत मामला पंजीकृत किया गया। बरामद वाहन को भी पुलिस ने जब्त कर लिया है।
पहले भी कई मामलों में लिप्त रहे हैं आरोपी
जांच के दौरान यह तथ्य भी सामने आया कि दोनों आरोपी पहले भी मादक पदार्थ तस्करी व अन्य अपराधों में शामिल रहे हैं। आरोपी मुकेश वर्मा के विरुद्ध थाना दाड़लाघाट में वाहन दुर्घटना का मामला दर्ज है। गिरफ्तारी के बाद दोनों आरोपियों को न्यायालय में प्रस्तुत किया गया, जहां से पुलिस ने 5 दिन का रिमांड प्राप्त किया।
एसपी सोलन गौरव सिंह के बोल
एसपी सोलन गौरव सिंह ने दोनों आरोपियों की गिरफ्तारी की पुष्टि की है। उन्होंने बताया कि रिमांड अवधि पूरी होने के बाद दोनों आरोपी वर्तमान में न्यायिक हिरासत में हैं। पुलिस द्वारा मामले की गहनता से जांच जारी है।