स्वर्ण पदक से चूके हिमाचल के विकास

--Advertisement--

नगरोटा बगवां – व्यूरो रिपोर्ट

रेनबो खेलो इंडिया अकादमी नगरोटा बगवां में राष्ट्रीय भारोत्तोलन प्रतियोगिता के अंतिम दिन महिला और पुरुष वर्ग में हैवीवेट मुकाबले हुए। रविवार को पुरुष सीनियर कैटगरी के 109 किलो भार वर्ग के मुकाबले में कॉमनवेल्थ गेम में पदक जीतने वाले हिमाचल प्रदेश के विकास ठाकुर मात्र दस किलो वजन से स्वर्ण से चूक गए।

प्रतियोगिता में विकास ठाकुर ने कुल 336 किलो वजन उठाकर रजत पदक हासिल किया। राजस्थान के हरचरण सिंह ने स्वर्ण पदक हासिल किया। इसके अलावा हिमाचल के विकास ठाकुर को रजत और हरियाणा के मनीष ने कांस्य पदक जीता। इसके अलावा इंटर स्टेट वर्ग में भी राजस्थान के हरचरण ने स्वर्ण, हिमाचल के विकास ने रजत और हरियाणा के मनीष ने कांस्य पदक जीता।

प्रतियोगिता के निदेशक प्रदीप शर्मा ने बताया कि महिला की यूथ कैटेगरी के प्लस 81 किलोभार वर्ग में केरल की अमृता ने 183 किलो वजन उठाकर स्वर्ण, जबकि आंध्र प्रदेश की केएनआर लक्ष्मी ने रजत और पंजाब की गगनदीप कौर ने कांस्य पदक जीता।

  • महिला सीनियर कैटेगरी के 87 किलोभार वर्ग में रेलवे की अरुकिया एलिश ने 222 किलो वजन उठाकर स्वर्ण,
  • कर्नाटक की ऊषा ने 206 किलो भार उठाकर रजत और हरियाणा की तम्मना ने 205 किलो वजन उठाकर कांस्य पदक जीता।
  • जूनियर वर्ग में आंध्र प्रदेश की चेतना कुमारी ने स्वर्ण, केरल की अमृता सुनी ने रजत ओर आंध्र प्रदेश की केएनआर लक्ष्मी ने कांस्य पदक हासिल किया।
  • महिला सीनियर कैटेगरी के प्लस 87 किलोभार वर्ग में पंजाब की महक शर्मा ने स्वर्ण, मणिपुर की मार्टिना देवी ने रजत और पंजाब की मनप्रीत कौर ने कांस्य पदक जीता।
  • वहीं, जूनियर वर्ग में मणिपुर की मार्टिना देवी ने स्वर्ण, केरल की दिव्या ने कांस्य और पंजाब की अन्यना ने कांस्य पदक जीता।
  • पुरुष जूनियर कैटेगरी के प्लस 109 किलोभार वर्ग में दिल्ली के कौशल ने स्वर्ण, ओडिशा के अमरजीत ने रजत और कर्नाटक के हर्षित श्रीसाहिल ने कांस्य पदक जीता।
--Advertisement--

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Share post:

Subscribe

--Advertisement--

Popular

More like this
Related

नुक्कड़ नाटक के माध्यम से कलाकारों ने आपदा प्रबंधन का दिया संदेश

समर्थ-2024 के तहत कलाकारों ने रोहड़ू बस स्टैंड तथा...

नशे के खात्मे के लिए सभी करें सहयोग: एसपी

‘वार अगेंस्ट ड्रग्स’ के शुभारंभ अवसर पर एसपी भगत...