स्वर्णकार संघ ज्वाली 27 से 30 जून तक करेगा गर्मियों की छुट्टियां – सराफा स्वर्णकार अध्यक्ष, सुभाष धवन सराफ
कोटला – स्वयम
सराफा स्वर्णकार ज्वाली के अध्यक्ष सुभाष धवन सराफ ने बताया कि हर वर्ष की तरह गर्मियों की छुट्टियां 27 से 30 जून तक करेगा। उन्होंने सभी सराफ स्वर्णकार संघ ज्वाली, लव, भरमाड़, ढन, कैहरियां, खरोटा पटटा व हरनोटा में सभी स्वर्णकार कारोबारियों से अपना – अपना कारोबार बंद रखने की अपील की है।
उन्होंने कहा कि सभी अपना – अपना कारोबार छुट्टियां में बंद रखें और आपसी भाईचारा व एकजूटता बनाए रखने में मदद करें और छुट्टियां में परिवार के साथ पूर्णतया आनंद लें। सुभाष धवन सराफ ने लोगों से अपील की है कि वह 4 दिन की छुट्टियां और सोने के रेट में उतार – चढ़ाव के मध्य नजर अपने ऑर्डर पहले से बुक करवा लें।