स्वर्गीय अमित सिंगला की पुण्यतिथि पर 102 लोगों ने किया रक्तदान

--Advertisement--

बद्दी/नालागढ़/बरोटीवाला – रजनीश ठाकुर

अमित सिंगला सोशल वैल्फेयर सोसायटी (क्योरटैक ग्रुप) की ओर संस्थापक सदस्य स्व. अमित सिंगला की पुण्यतिथि पर 23वां रक्तदान शिविर का आयोजन क्योरटैक प्रांगण में किया गया। इस शिविर का शुभारंभ दून के पूर्व विधायक राम कुमार चौधरी ने किया।

इस अवसर पर जहां युवाओं में बहुत ज्यादा उमंग उल्लास था, वहीं पर युवतियों में भी उत्साह देखने को मिला। इस  शिविर में 200 से ज्यादा रक्तदाताओं ने हिस्सा लिया, जिसमें 102 लोगों ने रक्तदान कर पुण्य कमाया। यह शिविर अमित सिंगला सोशल वैल्फेयर सोसायटी क्योरटैक ग्रुप व चंडीगढ़ से आई रोटरी ब्लड बैंक की टीम के सहयोग से किया गया।

इस अवसर पर दून के पूर्व विद्यायक राम कुमार चौधरी ने कहा कि अमित सिंगला सोशल वैल्फेयर सोसायटी व क्योरटैक ग्रुप के एमडी सुमित सिंगला जो यह सामाजिक कार्य जैसे समय-समय पर रक्तदान शिविर करना, पौधारोपण, गरीब कन्याओं की शादी करवाना, गौमाता व पक्षियों की सेवा करना, इससे अच्छे कार्य करने की प्रेरणा मिलती है, बीबीएन के सभी लोगों को ऐसे कार्यों में बढ़-चढ़कर हिस्सा लेना चाहिए व सामाजिक कार्य करने चाहिए।

इस अवसर पर बलविंदर ठाकुर, सुरजीत, संजीव कुंडलस, डाॅ. श्रीकांत शर्मा, तरसेम चौधरी, नरेश चौधरी व गुरमेल चौधरी विशेष रूप से उपस्थित थे। इस शिविर में बहुत से ऐसे रक्तदाता थे, जिन्होंने 31 से ज्यादा बार रक्तदान किया।

इनमें रूप किशोर, जगतार सिंह, सुमित सिंगला, दीक्षित, मान सिंह शामिल हैं। सुमित सिंगला ने सोसायटी की ओर से रक्तदाताओं को स्मृतिचिन्ह देकर समानित किया व उनका आभार जताया।

60 यूनिट ब्लड प्लेटलेट्स बनाकर पीजीआई चंडीगढ़ भेजा

सुमित सिंगला ने बताया कि आज के दौर में जहां 4 लोग इकट्ठे करना मुश्किल है, वहीं इस शिविर में रक्तदान हेतु लोगों का जमवाड़ा लगा हुआ था। बहुत लोग तो ऐसे थे जो समय अभाव के कारण रक्त नहीं दे पाए।

उन्होंने कहा कि टीम की तरफ से पहले 60 डोनर का ब्लड शीघ्र प्लेटलेट्स में बदलकर पीजीआई चंडीगढ़ भेजा गया क्योंकि करीब डेढ़ माह से डेंगू की मार उत्तरी भारत के पंजाब, चंडीगढ़ व हरियाणा में चल रही है।

शिविर में इन्होंने किया रक्तदान 

शिविर में रक्तदान करने वाले महादानियों में सतेंदर मिश्रा, जीवन, दिनेश, परवीन, अवनीश कुमार, तारसिंह, प्रदीप, सनी, शेर सिंह, तान्या पल, विष्णु, प्रदीप, कुंवर, सोनू कुमार, पवन कुमार, ललित, रमेश, रमन चौहान, साक्षी,कविता, नैंसी, रचना, देवेंद्र, गौरव गुप्ता, नीतीश, संगीता, कान्त, सोनू राजभर, विजय पल, सूरज, दर्शन, सतेंदर मोहन, आकाश सिंह, विवेक कुमार, संजीव कुमार, बलजीत, कमल कुमार, राम कृष्ण, हंसराज, सुनील कुमार, बलवंत, वरुण सिंह, रणजीत सिंह, बल कुमार, अजय कुमार, परवीन कुमार, हरिंदर सिंह, अनिल कुमार, नितिन कुमार, मृतुन्जय, श्याम सिंह, श्याम लाल, सुकविंदर, जतिंदर, हरीओम सिंह, मोहन, अनिल, सुनील कुमार, श्याम लाल, सुरजीत सिंह, अरुण शर्मा, हैप्पी सिंह, रानी चौहान, सौरभ, रवि कान्त, चिराग शर्मा, अंकित, अरविन्द, सुखदेव सिंह, सतपाल शर्मा, जयंत राम, राहु बलराम, गौरी, जाह्नवी, राज कुमार, रोशन लाल, मोहन लाल, परवीन कुमार, प्रमोद, रोहित कुमार, सोमी रणजीत सिंह, जीवन सिंह, अमरदीप, सुनील, राजेश कुमार, रवि, जसपाल सिंह, गुरमीत सिंह, संदीप, अनिल कुमार, नधा राम, मलकीत सिंह, शमशेर सिंह, कुलदीप सिंह, नेत्तर पाल, अनिल कुमार, रजनीश, कुलविंदर, मनोहर, वरुण, सुमित, रवि कुमार, अमलेश, सुनील कुमार, सुमन शर्मा, अनु कुमारी, अशोक, नीलम देवी, रणजीत कुमार, शशि कांत, दिलीप, रिंकी, संजीव, बचन दास, देविंदर, पूर्ण, उमाकांत, नवजीवन, अजय कुमार, सुरजीत सिंह, निशा कुमारी, नरेश कुमार, औम नारायण, रितेश, आनंद शर्मा, राजीव, अभिनाश, हुसन चंद, संजीव, जसकिरण, मनप्रीत, अरविन्द, हरपाल सिंह च  मुकेश शामिल थे।

--Advertisement--

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Share post:

Subscribe

--Advertisement--

Popular

More like this
Related

Himachal Assembly Winter Session : सदन में 243 सवाल 14 विधेयक पारित

हिमाचल विधानसभा के इतिहास में पहली बार शुरू हुआ...

कांगड़ा इंटरनेशनल स्कूल के छात्रों ने किया विधानसभा धर्मशाला का दौरा

धर्मशाला - हिमखबर डेस्क  उपमण्डल शाहपुर के तहत पड़ते कांगड़ा...

महाविद्यालय चुवाड़ी में हालही शुरू हुई पीजी कक्षाओं का निरीक्षण 

चुवाडी - अंशुमन  राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय चुवाड़ी में हाल ही...