स्वयं सहायता समूहों द्वारा किया गया पौधरोपण
रिवालसर – अजय सूर्या
हिमाचल ज्ञान विज्ञान समिति व मंडी साक्षरता जन एवं विकास समिति के दिशा निर्देश के अनुसार रिवालसर एरिया में पौधारोपण अभियान 11 जुलाई 2024 को मनाया गया।
आज के दिन स्वयं सहायता समूह महिला मंडल के द्वारा पौधे लगाए गए। जिसमें पंचायत रिवालसर, सिधायानी, दूसरा खाबू सम्मलॉन, रियूर व ईश्वरी विश्व विद्यालय ब्रह्मकुमारी रिवालसर के सभी लोगो ने भाग लिया और इस धरती को बचाने का संकल्प लिया।
यह पौधारोपण दिवस 11 जुलाई से 15 अगस्त तक ऐसे ही चलता रहेगा। जिसमें नींबू, कटहल,जापानी,आम, लीची, अमरूद, इत्यादि के पौधे लगाए जाएंगे।