चम्बा – भूषण गुरूंग
आगामी पवित्र मणिमहेश यात्रा के दृष्टिगत 15 से 30 जुलाई 2025 तक एक विशेष स्वच्छता अभियान का आयोजन किया जा रहा है। इस अभियान के अंतर्गत हड़सर से पवित्र डल झील मणिमहेश तक के क्षेत्र में विस्तृत साफ सफाई की जाएगी।
यह जानकारी उपायुक्त मुकेश रेपसवाल ने आज यहां दी। उन्होंने बताया कि इस अभियान में कोई भी व्यक्ति या संस्था हिस्सा लेकर अपना यथासंभव योगदान दे सकता है।
मुकेश रेपसवाल ने कहा कि मणिमहेश यात्रा हिमाचल प्रदेश में भगवान शिव को समर्पित सबसे प्रतिष्ठित और पवित्र तीर्थों में से एक है।
प्रत्येक वर्ष हजारों श्रद्धालु हड़सर से मणिमहेश डल झील तक पैदल यात्रा करते हैं जहां वे हिमालय की मनमोहक प्राकृतिक छटा के बीच आध्यात्मिक शांति और आशीर्वाद की तलाश में निकलते हैं।
हालांकि तीर्थ यात्रियों की बढ़ती संख्या के कारण इस मार्ग पर प्लास्टिक और अन्य कचरे का जमाब तेजी से बड़ा है जिससे इस क्षेत्र में संवेदनशील पारिस्थितिकी तंत्र पर नकारात्मक प्रभाव पड़ रहा है।
उन्होंने कहा कि इस सफाई अभियान का उद्देश्य न केवल यात्रा मार्ग की पवित्रता और प्राकृतिक सौंदर्य को पुनर्स्थापित करना है बल्कि सतत पर्यटन और प्रभावी कचरा प्रबंधन की आदतों को भी प्रोत्साहित करना है।
उन्होंने कहा कि स्वच्छ मणिमहेश अभियान का हिस्सा बनने के लिए कोई भी व्यक्ति या संस्था https://manimahesyatra.hp.gov.in/swachhmanimaheshabhiyaan के माध्यम से जुड़ सकता है।
इसके अतिरिक्त इस संबंध में विस्तृत जानकारी के लिए इच्छुक व्यक्ति या संस्था मोबाइल नंबर 7827097975 पर विस्तृत जानकारी हासिल कर सकते हैं।