ऊना – अमित शर्मा
हिमाचल प्रदेश के ऊना जिले के ईसपुर गांव में मंगलवार सुबह एक स्कूल बस दुर्घटनाग्रस्त हो गई, जिसमें दो बच्चों को चोटें आईं। यह हादसा उस वक्त हुआ जब बस बच्चों को स्कूल ले जा रही थी।
जानकारी के अनुसार, ईसपुर गांव के पास अचानक बस अनियंत्रित होकर सड़क किनारे पलट गई। घटना के बाद मौके पर चीख-पुकार मच गई। स्थानीय लोगों ने तुरंत बचाव कार्य शुरू किया और बच्चों को बस से बाहर निकाला। हादसे में दो बच्चों को चोटें आईं, जिन्हें तुरंत नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया।
बताया जा रहा है कि ईसपुर के पास एक वाहन को पास देने के दौरान बस सड़क किनारे की कच्ची मिट्टी धंसने से असंतुलित होकर पलट गई। वर्षा के कारण मिट्टी गीली थी व पक्की सड़क से बस का टायर बाहर निकलते ही जगह धंस गई व बस पलट कर खेतों में गिर गई। गनीमत रही कि सड़क के पास खेत थे, यदि कोई खाई होती तो बड़ा हादसा हो सकता था।
इस घटना के बाद अभिभावकों में चिंता का माहौल है। प्रशासन ने स्कूल बस चालकों को सुरक्षा नियमों का कड़ाई से पालन करने के निर्देश दिए हैं ताकि भविष्य में ऐसी घटनाओं को रोका जा सके।
वहीं सूचना मिलते ही पंडोगा पुलिस चौकी की टीम मौके पर पहुंची और जांच शुरू कर दी। एएसपी ऊना सुरेन्द्र शर्मा ने बताया कि सभी बच्चे सुरक्षित हैं और मामले की गहन जांच की जा रही है।