शिमला – नितिश पठानियां
प्राकृतिक आपदा के कारण टाली गए स्कूली खेलों के टूर्नामेंट दोबारा से नोटिफाई किए गए हैं। स्कूल शिक्षा निदेशालय ने जारी पत्र में नए सिरे से शेड्यूल जारी किया है।
- इसमें कहा गया है कि अंडर-14 ब्लॉक लेवल ट्रायल लडक़ों के 25 सितंबर 2025 को और लड़कियों के 26 सितंबर 2025 को होंगे।
- इसके बाद जिला में अंडर-14 मेजर ब्बॉयज के टूर्नामेंट पहली अक्तूबर से 13 अक्तूबर तक होने वाले हैं। इनका शेड्यूल तीन से चार दिनों का रहेगा।
- शुरुआत बास्केटबॉल, हॉकी, फुटबॉल, हैंडबॉल और रेसलिंग से होगी जबकि आखिर में एथलेटिक्स, कल्चरल, चेस, जूडो और योगा इत्यादि की प्रतियोगिताएं हैं।
- दूसरी तरफ स्टेट लेवल अंडर 14 टूर्नामेंट मेजर बॉयज 15 अक्तूबर से 17 अक्तूबर तक चलेंगे।
- इन प्रतियोगिताओं का शेड्यूल चार नवंबर तक रहेगा। पहले प्राकृतिक आपदा और मानसून को देखते हुए इन प्रतियोगिताओं को टाला गया था।
इन स्कूलों में होगी स्पर्धा
यह टूर्नामेंट गवर्नमेंट व्बॉयस सीनियर सेकेंडरी स्कूल मंडी, गवर्नमेंट बॉयस सीनियर सेकेंडरी स्कूल चंबा, गवर्नमेंट सीनियर सेकेंडरी स्कूल सलोह, गवर्नमेंट सीनियर सेकेंडरी स्कूल धर्मशाला और गवर्नमेंट व्बॉयस सीनियर सेकेंडरी स्कूल नादौन हमीरपुर में करवाए जाएंगे।