हिमखबर डेस्क
हिमाचल के हमीरपुर जिले के भोटा में एक युवक ने महिला को स्कूटी पर लिफ्ट देने के बहाने बैठा लिया और जंगल में सुनसान जगह पर ले जाकर दुष्कर्म किया। घटना 17 मई की रात को भोटा बस स्टैंड पर हुई। पुलिस ने इस मामले में आरोपी के खिलाफ केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
शिकायतकर्ता महिला ने बताया कि रात लगभग 10 बजे एक अनजान व्यक्ति ने उसे स्कूटी पर बैठने का आग्रह किया, यह कहते हुए कि वह जाहू की ओर जा रहा है और उसे बस स्टैंड पर छोड़ देगा। महिला विश्वास में आकर स्कूटी पर सवार हो गई, लेकिन युवक उसे सुनसान जंगल की ओर ले गया, जहां उसे पीटा और दुष्कर्म किया।
आरोपित ने महिला को जान से मारने की धमकी भी दी। घटना की सूचना मिलते ही महिला थाना हमीरपुर की टीम ने तत्काल कार्रवाई करते हुए आरोपित की पहचान कर उसे पकड़ लिया। महिला पुलिस थाना की टीम ने दुष्कर्म, पीटने, धमकी देने व बंधक बनाने का मामला दर्ज कर कानूनी प्रक्रिया आरंभ कर दी है।
एसपी हमीरपुर भगत सिंह ठाकुर के बोल
मामले की पुष्टि एसपी हमीरपुर भगत सिंह ठाकुर ने की है। उन्होंने बताया कि महिला की शिकायत पर व्यक्ति को गिरफ्तार कर लिया गया है। आरोपी की उम्र करीब 35 साल है और वह शादीशुदा है। उन्होंने तुरंत आरोपी को गिरफ्तार करने के लिए निर्देश जारी किए और आरोपी को कुछ ही घंटे में वारदात वाले जंगल से गिरफ्तार कर लिया।