सोशल मीडिया पर एक मां की लापरवाही, खुद उसी ने कैमरे में कैद कर ली, टला बड़ा हादसा

--Advertisement--

पहाड़ों पर घूमने गई मां, हाईवे किनारे बनाने लगी रील, पार कर दी लापरवाही की सारी हदें, किस्मत अच्छी थी कि बड़ा हादसा होने से पहले ही टल गया।

हिमखबर डेस्क

आज के समय में लोगों का सोशल मीडिया के प्रति क्रेज काफी बढ़ गया है। कई लोग अपना जरुरी कामकाज छोड़कर रील बनाने या देखने में समय वेस्ट कर देते हैं। खासकर जब से सोशल मीडिया के जरिये पैसे कमाने का सिलसिला शुरू हुआ है, तब से लोग इसके प्रति एडिक्टेड से हो गए हैं।

कई बार इस एडिक्शन का नतीजा खौफनाक भी हो जाता है। ऐसे कई मामले सामने आए हैं, जहां रील्स के नशे में लोगों को काफी बड़ी कीमत चुकानी पड़ी है। कहीं रील्स का शौक कपल्स के बीच दूरियां ले आता है तो कभी वायरल कंटेंट बनाने के चक्कर में इंसान अपनी जान खतरे में डाल देता है। हाल ही में एक महिला पहाड़ों पर वेकेशन के दौरान रील्स बनाने में ऐसी बिजी हुई कि अपने छोटे बच्चे की जान खतरे में डाल गई। खुद महिला के रील में ही ये घटनहा कैद हो गई।

हाईवे किनारे कर रही थी डांस

महिला का ये वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। इसमें हाईवे के किनारे एक ढाबे पर रुकी महिला को रील बनाते देखा गया। महिला अपने परिवार के साथ पहाड़ों पर घूमने गई थी। सामने मोबाइल रखकर महिला डांस करने लगती है। इस दौरान उसका ध्यान अपने बच्चों से हट जाता है। सामने महिला डांस करती रह जाती है और पीछे उसका बच्चा हाईवे की बिजी सड़क की तरफ बढ़ जाता है।

हो जाता बड़ा एक्सीडेंट

अपनी मां को डांस करने में बिजी देख बच्चे की बड़ी बहन घबरा जाती है। उसने अपने छोटे भाई को हाईवे की तरफ जाते देख लिया था। बहन ने समय पर आकर अपनी मां को सारी घटना बताई और फिर मां ने दौड़कर बच्चे को पकड़ा। बड़ी बहन की समझदारी से छोटे की जान बच गई।

इस वीडियो को जैसे ही शेयर किया गया, ये वायरल हो गया। लोगों ने जहां बड़ी बहन की जमकर तारीफ की, वहीं मां को काफी भला-बुरा कहा। एक यूजर ने लिखा कि ये कैसी मां है? हालांकि, कई ने इसे इंसानी गलती बताया। कई ने लिखा कि ऐसा हो जाता है। महिला को आगे से ज्यादा सजग रहना चाहिए।

--Advertisement--

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Share post:

Subscribe

--Advertisement--

Popular

More like this
Related

एचआरटीसी के बाद निजी बसों में भी होगा इलेक्ट्रॉनिक टिकटिंग मशीन इस्तेमाल, निर्देश जारी

शिमला - नितिश पठानियां हिमाचल प्रदेश में एचआरटीसी के बाद...

महाविद्यालय शाहपुर में मनाई गीता जयंती

शाहपुर - नितिश पठानियां गीता जयंती महोत्सव राजकीय महाविद्यालय शाहपुर...

द हंस फाउंडेशन द्वारा पीएचसी लंज में निःशुल्क ईएनटी एवं स्त्री रोग शिविर

लंज - निजी संवाददाता द हंस फाउंडेशन की मोबाइल...

गीता जयंती के पावन अवसर पर वितरित किया हलवा चने का प्रसाद

डलहौजी/चम्बा - भूषण गुरुंग प्रदेश योजना आयोग के पूर्व सदस्य...