व्यूरो रिपोर्ट
आज सोलन के ऑल पीडब्ल्यूडी आईपीएच एंड कंटेक्सुअल वर्कर यूनियन ब्रांच सोलन का चुनाव प्रदेश इंटक महासचिव जगतार सिंह की अध्यक्षता में कांग्रेस भवन सोलन में संपन्न हुआ जिसमें चुनाव के बाद सर्वसम्मति से सोमदत्त को प्रधान चुना गया और हरनाम सिंह को महासचिव और अनिल कुमार को वित्त सचिव चुना गया.
चुनाव में लगभग 135 सदस्यों ने भाग लिया. जिसमें चुनाव के बाद इस अवसर पर यूनियन के राज्य मुख्यालय का परीक्षक एवं सुन्नी ब्रांच के प्रधान जितेंद्र गुप्ता स्वारघाट ब्रांच के महासचिव नंदलाल और इंटक सचिव प्रेमलाल भाटिया भी उपस्थित रहे.
उन्होंने कहा कि हिमाचल प्रदेश के समस्त जिला के अध्यक्ष शिमला सोलन सिरमौर किन्नौर लाहौर समिति चंबा कांगड़ा ऊना बिलासपुर हमीरपुर मंडी को प्रदेश अध्यक्ष सोहन शर्मा आदेश अनुसार आपको 4 अप्रैल 2023 को दोपहर 1:00 बजे कांग्रेसी राजभवन शिमला के किसान कांग्रेस कार्य कार्यालय में एक बैठक का आयोजन किया जा रहा है.