पालमपुर- बर्फू
राहगीर को तेज रफ्तार मोटरसाइकिल सवार ने टक्कर मारकर घायल कर दिया। घटना के बाद मोटरसाइकिल सवार मौके से फरार हो गया। पालमपुर चमोटू अप्पर डाढ निवासी रोशन लाल ने पुलिस थाने में बयान दिया है कि वह सुबह घर से घूमने के लिए सड़क किनारे निकला तो सुबह साढ़े नौ बजे जालंधर सराय से थोड़ा ऊपर डाढ की तरफ से आ रहे मोटरसाइकिल सवार ने उसे टक्कर मार दी।
टक्कर लगने के कारण वह सड़क पर गिर गया। इससे उसे बाईं टांग व शरीर में चोटें आई हैं। टक्कर मारने के बाद युवक बाइक को पालमपुर की तरफ भगाकर ले गया। युवक हटवास का रहने वाला है। घायल को एंबुलेंस के माध्यम से टांडा अस्पताल पहुंचाया गया। पुलिस ने इस संबंध में चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है।