चम्बा – भूषण गुरुंग
आज ककीरा स्कूल के सेवा निवृत्त प्रधानाचार्य मीनू चोपड़ा के द्वारा अपने रिटायरमेंट की खुशी में ककीरा स्कूल के प्रांगण में अपनी ओर से स्कूल परिसर में विद्या की देवी मां सरस्वती की लगभग डेढ़ फीट की संगमरमर की मूर्ति को पूरे विधिविधान के साथ स्कूल को के प्रांगण में स्थापित किया गया। इस अवसर पर उनके परिवार के सदस्य और उनके सेवानिवृत प्रधानाचार्य और ओ पी चोपड़ा परिवार के सदस्य इस कार्यक्रम में मौजूद थे।
प्रधानाचार्य मीनू चोपड़ा की पढ़ाई इसी स्कूल से हुआ और इसी स्कूल से एक प्रधानाचार्य के रूप में 30 अप्रैल को सेवा निवृत्त हुए उनका कहना है इतने साल यहां पर नौकरी करने का पक्ष उनके मन में एक ख्याल आया कि क्यों ना स्कूल के प्रांगण में एक विद्या की देवी मां सरस्वती की मूर्ति स्थापना की जाए ताकि इस स्कूल में शिक्षा ग्रहण करने वाले सभी बच्चों के ऊपर विद्या की देवी मां सरस्वती का सदेव आशीर्वाद बने।
उन्होंने इस मूर्ति की स्थापना सोयम अपने हाथों से की। ताकि यहां पर जितने बच्चे शिक्षा ग्रहण कर रहे हैं उनके ऊपर मां की दया दृष्टि बनी रहे और उसके उपरांत उन्होंने जितने भी स्कूल के स्टाफ और अपने फ्रेंड सर्कल में आने वाले टीचरों और लोगों के साथ साथ स्कूल के बच्चे और कर्मचारीयो के लिए एक शानदार दोपहर का भोजन की व्यवस्था अपनी और से किया गया था।
देर शाम को जब अपने परिवार के साथ खुशी-खुशी अपने घर पालमपुर की ओर प्रस्थान होने वाले थे तो उन्होंने अपने वक्तव्य मैं कहा कि जब भी में इस स्कूल में आऊंगी तो मुझे यह गर्व होगा कि विद्या की देवी मां सरस्वती का आशीर्वाद सभी बच्चों के ऊपर इसी तरह से बना रहे। और सभी बच्चे खूब ऊंचाइयों को छुए। यही मेरी शुभकामनाए है।