हिमखबर डेस्क
शिमला जिला के पुलिस थाना रोहड़ू के तहत एक सेब कारोबार से जुड़ी ठगी और धमकी का मामला सामने आया है। मामले की शिकायत पीडि़त सेब कारोबारी ने पुलिस के पास दर्ज करवाई है। पुलिस ने शिकायत के आधार पर धोखाधड़ी और धमकाने के आरोप में मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
जानकारी के अनुसार पुलिस थाना रोहडू़ में विपिन चौहान पुत्र स्वर्गीय कृष्ण चंद चौहान निवासी गांव भलून, डाकघर सुंगरी, तहसील रोहड़ू, जिला शिमला ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि वर्ष 2023-24 के दौरान उन्होंने अपने बाग से 23 ट्रक सेब बॉक्स संजीव साहू, जो मां चंडी फ्रूट स्टोर डिग्गा का मालिक है, को भेजे थे।
शिकायतकर्ता ने बताया कि इन सेबों की कीमत लगभग 45 लाख रुपए थी। सेबों की सप्लाई करने के बाद जब उन्होंने भुगतान की मांग की तो संजीव साहू ने न केवल रकम देने से इनकार किया बल्कि उन्हें जान से मारने की धमकी भी दी।
एएसपी शिमला नवदीप सिंह के बोल
उधर, एएसपी शिमला नवदीप सिंह का कहना है कि पुलिस ने पीडि़त सेब कारोबारी की शिकायत के आधार पर पुलिस थाना रोहड़ू में आईपीसी की धारा 420 और 506 के तहत केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। एएसपी ने कहा आरोपों की पूरी जांच की जाएगी और तथ्यों के आधार पर आगे की कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।

