सुधेड़ पंचायत को स्मार्ट पंचायत के रूप में किया जाएगा विकसित – पठानियां

--Advertisement--

सुधेड़ से नड्डी तक पेयजल की सुविधा पर व्यय होंगे 1560 लाख, सभी गांवों को चरणबद्व तरीके से संपर्क मार्गों के साथ जोड़ा जाएगा।

शाहपुर – नितिश पठानियां 

उपमुख्य सचेतक केवल सिंह पठानिया ने कहा कि शाहपुर विस क्षेत्र के सुधेड़, तोतारानी, नड्डी, कजलोट में पेयजल की बेहतर सुविधा के लिए 15 करोड़ साठ लाख की राशि व्यय की जा रही है इस पेयजल योजना से 12 हजार के करीब लोग लाभांवित हो सकें।

शनिवार को सुधेड़ के कुसुम्बर में आयोजित जनसभा को संबोधित करते हुए उपमुख्य सचेतक केवल सिंह पठानिया ने कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों में सड़क, स्वास्थ्य, शिक्षा की बेहतर सुविधाएं उपलब्ध करवाने के लिए कारगर कदम उठाए जा रहे हैं।

उन्होंने कहा कि सुधेड़ पंचायत को स्मार्ट पंचायत के रूप में विकसित किया जाएगा चूंकि यह क्षेत्र स्मार्ट सिटी के साथ सटा हुआ है तथा यहां पर्यटन को विकसित करने की असीम संभावनाएं हैं। उन्होंने कहा कि सुधेड़ पंचायत के हर गांव को सड़क सुविधा साथ जोड़ने का प्रयास किया जा रहा है।

उन्होंने कहा कि विगत दो वर्षों में बटलाहड़ तथा चबरोट गांव के लिए सड़क निर्माण करवाकर लोगों को आवागमन की बेहतर सुविधा मिली है इसके साथ ही अष्टभुजा मंदिर तक सड़क सुविधा दी जा रही है गतली रोड बनाने की तैयारी भी चल रही है।

उपमुख्य सचेतक केवल सिंह पठानिया ने कहा कि कुसुम्बर से अंदराड़ के लिए संपर्क मार्ग बनाने के लिए लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों को निर्देश दे दिए गए हैं। उन्होंने कहा कि सड़कें ग्रामीण क्षेत्रों की भाग्य रेखाएं कहलाती हैं। किसानों को कृषि उत्पादों को सब्जी मंडी में पहुंचाने की बेहतर सुविधा मिलती है।

उन्होंने कहा कि वर्तमान सरकार का ध्येय भी ग्रामीण विकास के साथ साथ ग्रामीण अर्थव्यवस्था को सुदृढ़ करना है इसी संकल्प के साथ योजनाओं एवं कार्यक्रमों का संचालन सुनिश्चित किया जा रहा है। इस अवसर पर उन्होंने सुधेड़ में रेन शेल्टर की सुविधा तथा दो हेंडपंप स्थापित करने के अधिकारियों को निर्देश दिए गए।

इससे पहले उपमुख्य सचेतक केवल सिंह पठानिया ने चड़ी पंचायत में लोगों की समस्याएं भी सुनने के उपरांत कहा कि राणा परिवार के गांव में पार्क स्थापित किया जाएगा। सोलर लाइट स्वीकृत करने के साथ साथ बंद पड़ी कूहल को ठीक करवाने और जठेड़ी माता मंदिर में रिटेनिंग वॉल लगाने के निर्देश भी दिए।

ये रहे उपस्थित

इस अवसर पर एसडीएम संजीव भोट, बीडीओ अनिल कुमार, बीएमओ कविता ठाकुर, कुसुम्बर युवा नाग कमेटी के अध्यक्ष सुनील कुमार, पंचायत प्रधान रेखा देवी, महिला मंडल की प्रधान सुनीता ठाकुर, पूर्व प्रधान राजेंद्र, पूर्व प्रधान लालमन, पूर्व प्रधान सुनील, कैप्टन ईश्वर थापा, पूर्व प्रधान अजीत नैहरिया सहित विभिन्न गणमान्य लोग उपस्थित थे।

--Advertisement--

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Share post:

Subscribe

--Advertisement--

Popular

More like this
Related

बद्दी के अकावाली में 10 झुग्गियां राख, दो बच्चियां झुलसीं

सोलन - रजनीश ठाकुर हिमाचल प्रदेश के औद्योगिक क्षेत्र बद्दी...