जवाली, माधवी पंडित
भारतीय मजदूर संघ का एक प्रतिनिधिमंडल जिला उपाध्यक्ष सुजान सिंह के नेतृत्व में एसडीएम जवाली कृष्ण कुमार शर्मा से मिला तथा अपनी मांगों को लेकर एक मांगपत्र मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर को भेजा।
जिला उपाध्यक्ष सुजान सिंह ने कहा कि संघ का 18वां त्रैमासिक प्रांतीय अधिवेशन शिमला के पंचायत भवन में हुआ था जिसमें विभिन्न मांगों को सरकार के समक्ष रखा गया था लेकिन अभी तक मांगों को पूरा नहीं किया गया है। उन्होंने कहा कि दैनिक मजदूरी बहुत कम है तथा न्यूनतम वेतन 18हजार रुपए किया जाए।
पुरानी पेंशन को बहाल किया जाए तथा आंगनवाड़ी कार्यकर्ता, आशा वर्कर, सिलाई-कढ़ाई अध्यापिका, राजस्व अंशकालीन कर्मचारी, मिड-डे मील कर्मचारी, परिवहन निगम में पीस मील वर्कर, आउटसोर्स वर्कर को नियमित करने के लिए नियमितीकरण पॉलिसी बनाने तथा मिड-डे मील कर्मचारियों की छंटनी के लिए 25 बच्चों की शर्त को समाप्त किया जाए।
आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं को प्री नर्सरी स्कूल में नियुक्ति दी जाए। उन्होंने कहा कि सरकार ने अगर उनकी मांगों को जल्द नहीं माना तो मजबूरन सड़को पर उतरना पड़ेगा।