‘सुक्खू सरकार मक्की का आटा खरीदने के लिए कर रही बाध्य, न लेने पर नहीं दिया जा रहा बाकि सामान’

--Advertisement--

शिमला – नितिश पठानियां

विधानसभा सत्र के बाद जारी बयान में जयराम ठाकुर ने कहा कि आज प्रदेश पर जितना भी कर्ज है उसका एक तिहाई हिस्सा व्यवस्था परिवर्तन वाली सुख की सरकार ने मात्र दो साल के अंदर लिया है। इसके बाद सरकार की दूसरी उपलब्धि है कि हर जगह सरकार की बंदी, तालाबाज़ी और व्यवस्था पतन के नजारे दिखाई दे रहे हैं।

प्रदेश में हर तरफ अराजकता और भ्रष्टाचार का बोलबाला है। कोई भी मुख्यमंत्री के नाम पर पैसे वसूलने की बात कर रहा है और सरकार चुप-चाप बैठी देखी रही है। आखिर सरकार द्वारा कोई कार्रवाई क्यों नहीं की जा रही है। मुख्यमंत्री हंसते हंसते दो साल निकाल चुके हैं। अब वह गंभीर हो जाए तो प्रदेश पर बहुत बड़ी मेहरबानी होगी।

’50 रुपये में मक्की का आटा खरीदने के लिए किया जा रहा बाध्य’

सरकार सिर्फ जगहंसाई वाले फैसले ले रही है। सवा दो साल का कार्यकाल पूरा हो गया है, अगर गारंटियां देकर सत्ता में आए हैं तो उसका जिम्मा सरकार का है। हमने पहले कहा था कि दस जन्म में भी पूरी नहीं कर पाएंगे। सरकार छह गारंटियां पूरी हो गई लेकिन सच में एक भी पूरी नहीं हुई। गारंटियां अगर पूरी हुई होती तो आवाज जमीन से आती।

सरकार को झूठ नहीं बोलना पड़ता। सिर्फ कुर्सी के लिए एक किस्त जारी करके कह रहे हैं कि गारंटियां पूरी कर दी हैं। राजीव गांधी स्टार्टअप में दो करोड़ देकर काम पूरा कर लिया। सरकार कह रही है कि मक्की खरीद रहे हैं 30 किसानों से, लेकिन सच है कि हर किसान को 50 रुपये में मक्की का आटा खरीदने के लिए बाध्य किया जा रहा है, बिना आटा खरीदे बाकी का सामान नहीं दिया जा रहा है।

एमआईइस के तहत खरीदे सेब का 40 करोड़ रुपये नहीं दिया है। बागवान अपनी रसीदें लेकर घूम रहे हैं और मुख्यमंत्री कह रहे हैं कि मैंने पैसे दे दिया। आज प्रदेश में सरकार का इकबाल और ऐतबार दोनों खत्म हो गया है। यह बहुत शर्मनाक है।

‘रेलवे का शेयर रोक कर रखा है’

मुख्यमंत्री को चाहिए कि अपने नाम से योजनाएं चलाना बंद कर दें। एक भी योजना वह चला नहीं पाए। बस वह प्रदेश के लोगों को परेशान और उनकी आशाएं तोड़ने का काम कर रही है। स्टेट के बजट से अपने बलबूते सरकार ने क्या किया इसके बारे में सरकार को अपनी बात रखनी थी लेकिन सरकार के केंद्र सरकार की योजनाओं को श्रेय ले रही है। रेलवे का शेयर रोक कर रखा है जिसकी वजह से रेलवे के विस्तार नहीं मिल पा रही है।

हमें लोग ज्ञान दे रहे हैं कि हमने जनता पर पैसा खर्च किया, हमें गर्व है कि हमे हिमाचली के घर में हमने चूल्हा दिया। हिम केयर दिया, सामाजिक सुरक्षा योजना पेंशन की आयु सीमा 80 साल से घटाकर 60 साल किया। शगुन, स्वावलंबन, सहारा आदि योजनाएं दी। हजारों परिवारों के समस्याओं को हल किया, लाखों हिमाचलवासियों के चेहरे पर मुस्कान लाई। आज सरकार क्या कर रही है? सभी योजनाएं बंद कर दिया है या फंडिंग रोक दी है।

‘गौमाता के साथ भी सुख सरकार ने किया छल’

वर्तमान सरकार को दो साल में 2872 करोड़ सेंट्रल असिस्टेंस का पैसा मिल चुका है, लेकिन सरकार के मुंह से धन्यवाद का एक भी शब्द नहीं निकला है। पांच साल के कार्यकाल में पूर्व सरकार को मात्र 1900 रुपये करोड़ रुपए मिले थे। राज्यपाल के अभिभाषण में सरकार द्वारा जो भी कहा या बताया गया सब कुछ केंद्र सरकार प्रायोजित है। अपनी सरकार की नाकामियों के अलावा कुछ नहीं है।

सरकार आम आदमी के साथ तो छोड़ दीजिए गौमाता के साथ भी सुख की सरकार ने छल किया। पिछले साल के बजट में सरकार ने कहा था कि गोमाता के लिए मिलने वाला अनुदान 700 से बढ़ाकर 1200 करने की घोषणा करने के बाद भूल गए। सरकार ने जो भी काम गिनवाएं हैं वह केंद्र सरकार और पूर्व की सरकारों के समय किए गए कार्य। सीएम यह बताएँ कि उन्होंने ख़ुद से क्या काम किए जिसका उन्होंने उद्घाटन, शिलान्यास और बजट प्रावधान किया है।

--Advertisement--

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Share post:

Subscribe

--Advertisement--

Popular

More like this
Related

मुख्यमंत्री ने सुजानपुर में किए 43.64 करोड़ रुपये की विकासात्मक परियोजनाओं के उद्घाटन एवं शिलान्यास

हिमखबर डेस्क  मुख्यमंत्री ठाकुर सुखविंद्र सिंह सुक्खू ने आज हमीरपुर...

डोल के भनसुआ में लगा बोरबेल, स्थानीय लोगों ने कहा थैंक्स

डोल के भनसुआ में लगा बोरबेल, स्थानीय लोगों ने...

लेदा में आवारा कुतो का आतंक, दर्जनों भेड बकरियों को मार कर बना चुके अपना निवाला

लेदा में आवारा कुतो का आतंक, दर्जनों भेड बकरियों...

बीएड में प्रवेश के लिए HPU के सीडीओई ने जारी किया काऊंसलिंग शैड्यूल

शिमला - नितिश पठानियां हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय (एचपीयू) के सैंटर...