सुंदरनगर/मंडी – अजय सूर्या
पुलिस थाना सुंदरनगर की डैहर पुलिस ने समलेहु-सकरोहा संपर्क मार्ग पर नाकाबंदी के दौरान डोलटा में अमृतसर के दो युवकों को 81 ग्राम चिट्टे सहित हिरासत में लिया गया है। पकड़े गए चिट्टे की कीमत लाखों रुपए है। पुलिस ने दोंनों युवकों के विरुद्ध एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज करते हुए जांच शुरू कर दी है।
जानकारी के अनुसार पुलिस चौकी डैहर प्रभारी एएसआई बृजलाल शर्मा की अगवाई में एचएएसआई अनंत राम,मुख्य आरक्षी धर्म सिंह, आरक्षी रमेश कुमार और एचएचजी राधाकृष्ण की टीम फोरलेन के समलेहु -सकरोहा संपर्क मार्ग पर सकरोहा दोलटा में नाकाबंदी करते करते हुए हर आने जाने वाले लोगों की जांच कर रही थी।
इसी दौरान पैदल जा रहे दो युवकों को पुलिस ने जांच के लिए रोका, तो वे हड़बड़ा गए और एक युवक जेब से कुछ नीचे फैंक कर भागने लगा। पुलिस टीम ने दोनों युवकों को कुछ दूरी पर ही दबोच लिया। जांच करने पर फैंके गए पैकेट के अंदर के पदार्थ का वजन और जांच की गई तो उसमें से 81 ग्राम चिट्टा बरामद हुआ।
दोनों युवकों की पहचान कुलदीप सिंह उम्र 24 वर्ष थाना जंडयाला गुरु तहसील और जिला अमृतसर और जरनैल सिंह गांव बरपाल डाकघर चती पिंड थाना तहसील और जिला अमृतसर के रूप में हुई है। पुलिस ने दोनों युवकों को गिरफ्तार करते हुए मामले में जांच शुरू कर दी है।
डीएसपी सुंदरनगर भारत भूषण के बोल
डीएसपी सुंदरनगर भारत भूषण ने बताया कि डैहर पुलिस ने सकरोहा दोलटा में पैदल जा रहे दो युवकों से 81 ग्राम चिट्टा बरामद करते हुए गिरफ्तार किया गया है। दोनों युवकों के विरुद्ध एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।