सुंदरनगर/मंडी – अजय सूर्या
मंडी जिले के सुंदरनगर में चंडीगढ़-मनाली हाईवे पर एक कार चालक की गुंडागर्दी का चौंकाने वाला मामला सामने आया है। इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। देर रात हुई इस घटना में आरोपी ने शिकायतकर्ता को न केवल धमकाया बल्कि अपनी कार से कुचलने का प्रयास कर जानलेवा हमला भी किया।
शिकायतकर्ता पंकज सैनी पुत्र तेज लाल सैनी गांव चांगर कॉलोनी नजदीक नरेश चौक तहसील सुंदरनगर जिला मंडी ने पुलिस में शिकायत दर्ज करवाई है। पंकज, जो चांगर कॉलोनी के निवासी हैं, अपने दोस्त के साथ चंडीगढ़ से सुंदरनगर लौट रहे थे।
इस दौरान रात करीब पौने 1 बजे नरेश चौक के पास उन्होंने अपनी गाड़ी घर की ओर मोड़ने के लिए सड़क किनारे रोकी। इसी दौरान धनोटू की ओर से आ रही एक सफेद कार चालक ने उनकी गाड़ी के आगे अपनी गाड़ी रोक दी। जब पंकज ने कार चालक से गाड़ी हटाने के लिए कहा , तो वह आग बबूला हो गया।
आरोप है कि चालक ने गाली-गलौज की, और जान से मारने की धमकी दी, और फिर अपनी गाड़ी से दो-तीन बार कुचलने का प्रयास किया। घटना के बाद पंकज ने कहा कि वे और उनका दोस्त बेहद डरे हुए हैं और आरोपी से जान का खतरा महसूस कर रहे हैं। पंकज सैनी ने इस घटना की जांच की मांग करते हुए आरोपी के खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की अपील की है।