सीआईए टीम ने पकड़ा 65.32 ग्राम चिट्टा, हमीरपुर के 4 नशा तस्कर गिरफ्तार

--Advertisement--

सीआईए टीम ने पकड़ा 65.32 ग्राम चिट्टा, हमीरपुर के 4 नशा तस्कर गिरफ्तार

ऊना – अमित शर्मा

ऊना जिला की सीआईए (क्राइम इन्वैस्टिगेशन एजैंसी) टीम ने नशा तस्करों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई अमल में लाई है। सीआईए टीम ने अम्ब उपमंडल के तहत गांव ज्वार में एक परमिट टैक्सी में सवार 4 तस्कराें को 65.32 ग्राम चिट्टे (हैरोइन) के साथ गिरफ्तार किया है। सीआईए टीम को यह सफलता गुप्त सूचना के आधार पर मिली है। आराेपियाें से बरामद चिट्टे की बाजार में काफी अधिक कीमत बताई जा रही है।

जानकारी के अनुसार सीआईए टीम काे सूचना मिली थी कि एक टैक्सी में सवार कुछ लाेग चिट्टे की तस्करी करने जा रहे हैं। इस सूचना के आधार पर टीम ने ज्वार बाजार में विशेष नाका लगाया हुआ था। नाके के दौरान एक संदिग्ध टैक्सी (HP 01U-5555) को जांच के लिए रोका गया। टैक्सी में 4 युवक सवार थे, जिनकी तलाशी लेने पर टीम को उनके कब्जे से चिट्टा बरामद हुआ।

पकड़े गए आरोपियों की पहचान संजीव कुमार (42) पुत्र हरि चंद निवासी गांव भुधाना, डाकघर कांगू व जिला हमीरपुर, गोबिंद सिंह उर्फ बंटी (31) पुत्र जगदीश चंद निवासी गांव खोरार, तहसील गलोड़ व जिला हमीरपुर, वीरेंद्र सिंह (36) पुत्र लेफ्टिनेंट धर्म सिंह निवासी गांव कटियारा व जिला हमीरपुर और सुनील कुमार (23) पुत्र लेफ्टिनेंट सुभाष चंद निवासी गांव करंडोला, डाकघर रैल, तहसील नादौन व जिला हमीरपुर के रूप में की गई है।

सीआईए टीम ने चारों युवकों को मौके पर ही हिरासत में लेकर उनके खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया है। फिलहाल पुलिस यह पता लगाने में जुटी है कि आरोपी यह नशे का सामान कहां से ला रहे थे और इसे कहां सप्लाई करने जा रहे थे।

डीएसपी अंब वसुधा सूद के बोल

डीएसपी अंब वसुधा सूद ने मामले की पुष्टि करते हुए बताया कि आरोपियों से पूछताछ जारी है। पुलिस यह जानने का प्रयास कर रही है कि ये नशीला पदार्थ कहां से लाया गया था और इसका नेटवर्क किन-किन क्षेत्रों तक फैला हुआ है।

पुलिस अधीक्षक ऊना के बोल

पुलिस अधीक्षक ऊना ने पुष्टि करते हुए बताया कि नशे के खिलाफ अभियान लगातार जारी रहेगा और किसी भी कीमत पर नशे के सौदागरों को बख्शा नहीं जाएगा।

--Advertisement--
--Advertisement--

Share post:

Subscribe

--Advertisement--

Popular

More like this
Related

शाहपुर में विधायक को अपनी नेम प्लेट लगाने की लगी होड़ 

पूर्व मंत्री एवं भाजपा नेता सरवीन चौधरी ने कालियाड़ा...

हिमाचल: सेना में शामिल हुए 400 अग्निवीर, देश की सेवा करने की खाई सौगंध; यहां मिला कठोर सैन्य प्रशिक्षण

हिमखबर डेस्क  14 गोरखा ट्रेनिंग सेंटर सुबाथू में प्रशिक्षण के...

HAS की मुख्य परीक्षा का परिणाम जारी, पर्सनैलिटी टैस्ट के लिए इन 71 अभ्यर्थियाें ने किया क्वालीफाई

शिमला - नितिश पठानियां  हिमाचल प्रदेश प्रशासनिक सेवा संयुक्त (एचएएस)...

असिस्टैंट प्रोफैसर के पर्सनैलिटी टैस्ट के परिणाम घोषित

हिमखबर डेस्क  हिमाचल प्रदेश लोक सेवा आयोग ने स्वास्थ्य शिक्षा...