कोटला, स्वयंम
विस क्षेत्र जवाली के अधीन सिहुणी गांव मे बराल खड्ड में भारी मात्रा में पानी आने के कारण घराट व श्मशानघाट पानी की भेंट चढ़ गए।
सुरेश कुमार, बलदेव, परस राम अपने पूर्वजों के समय से दो घराट चला रहे थे कि बराल खड्ड में अचानक भारी मात्रा में पानी आ गया।
घराट पर कार्य रह रहे घराटियों ने भागकर अपनी जान तो बचा ली लेकिन घराट की चक्कियां, मशीनरी, गेहूं की बोरियां सहित सबकुछ पानी में बह गया। घराटियों को काफी नुकसान हुआ है। उन्होंने इसकी सूचना पंचायत प्रधान को दी है।
घराटियों ने मंगलवर सुबह मौका पर जाकर देखा और मायूस हुए। उन्होंने प्रशासन से मांग उठाई है कि नुकसान का उचित मुआवजा दिया जाए ताकि दोबारा से अपने इस कार्य को चला सकें।