ज्वाली, माधवी पंडित
पूरे प्रदेश में पल्स पोलियों अभियान के तहत रविवार को सिविल अस्तपताल ज्वाली में पल्स पोलियो अभियान का शुभारंभ ज्वाली के विधायक अर्जुन ठाकुर ने नोनिहाल को पोलियो की दो बूंदें का ड्रॉप्स पिलाते हुए किया गया।फीमेल हेल्थ सुपरवाइजर बीना शर्मा ने बताया कि हमारा 3625 बच्चों को ड्रॉप्स पिलाने का टारगेट था,ड्रॉप्स पिलाने का समय 9:00 बजे से लेकर 4:00 बजे तक था 4:00 बजे तक हमारा टारगेट पूरा हो गया 3625 का और आज हमने बहुत ज्यादा बच्चों को दवाई पिलाई कोई भी बच्चा नहीं छूटा अगर फिर भी कोई बच्चा रह गया हो तो कल परसो हमारी जो टीम से हैं वह घर-घर जाकर उनको ड्रॉप्स पिलाएंगे जो बच्चा छूटा होगा या किसी बच्चे का नया जन्म हुआ होगा उनके घर जाकर दवाई पिलाएंगे इसमें झुग्गी झोपड़ी भट्टे वाले बच्चों को भी यह दवाई पिलाई गई |